Begin typing your search above and press return to search.

CG News: ड्रग्स क्वीन नव्या के 2 करीबी समेत चार गिरफ्तार, विधि अग्रवाल और ऋषीराज करते थे हाईप्रोफाइल पार्टीज का मैनेजमेंट व ड्रग्स की सप्लाई... अबतक 9 पकड़ाये

CG News: ड्र्ग्स क्वीन नव्या के दो करीबी साथियों समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

CG News: ड्रग्स क्वीन नव्या के 2 करीबी समेत चार गिरफ्तार, विधि अग्रवाल और ऋषीराज करते थे हाईप्रोफाइल पार्टीज का मैनेजमेंट व ड्रग्स की सप्लाई... अबतक 9 पकड़ाये
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने नव्या मलिक ड्रग्स केस में चार और आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में विधि अग्रवाल और ऋषीराज टण्डन शहर में होने वाली पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई करते थे। दोनों नशे की पार्टियों में इवेंट मैनेजर के रूप में काम कर रहे थे। गिरफ्तार सोहेल खान और जुनैद अख्तर नव्या मलिक तथा अयाज परवेज के साथी है। सभी आरोपियों को न्यायालय से पुलिस अभिरक्षाा में लेकर बैकवर्ड व फाॅरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल 23 अगस्त को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा देवेन्द्र नगर ओव्हर ब्रीज के नीचे रेलवे स्टेशन जाने वाली रोड पास चारपहिया वाहन सवार हर्ष आहूजा 23 वर्ष, मोनू विश्नोई 29 वर्ष और दीप धनोरिया 41 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था। तीनों आरोपियों के कब्जे से ड्रग्स (एमडीएमए) 27.58 ग्राम, 5 नग मोबाइल जब्त किया गया था। साथ ही आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 222/25 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

कार्टल संचालित करने वाली नाव्या मलिक ने उगले कई राज

आरोपियों से पूछताछ के बाद प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा शहर में एमडीएमए का कार्टल संचालित करने वाली नाव्या मलिक तथा उसके साथी अयान परवेज को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से 3 नग मोबाइल, 1 नग प्रतिबंधित नशीली दवाई जब्त की गई।

विधि अग्रवाल करती थी ड्रग्स सप्लाई

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी नाव्या मलिक एवं अयान परवेज से कार्टल में संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा माल को विधि अग्रवाल से प्राप्त करने की बात कही। साथ ही सोहेल खान तथा जुनैद अख्तर भी प्रकरण में संलिप्त होने की जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी सोहेल खान, जुनैद अख्तर व विधि अग्रवाल की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।


विधि अग्रवाल से एमडीएमए उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। विधि ने ड्रग्स को शंकर नगर निवासी ऋषी राज टण्डन से प्राप्त करने की बात कबूल की। प्रकरण में ऋषीराज टण्डन को भी गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा लेकर बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

01. विधि अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल उम्र 27 साल निवासी शुभम कॉर्पोरेट्स आदित्य हाईट्स ए-501 थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।

02. सोहेल खान पिता सिकंदर खान उम्र 29 साल निवासी दलदली रोड वार्ड नं. 13 थाना कोतवाली जिला महासमुंद।

03. जुनैद अख्तर पिता जाहिर अख्तर उम्र 28 बैद्यनाथ पर धोबी गली थाना सिटी कोतवाली रायपुर।

04. ऋषीराज टण्डन निवासी जी.टी. हाईट्स शंकर नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story