CG News: थम जाएंगे बस, टैक्सी और ट्रकों के पहिए: ड्राइवरों ने किया 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान, जानिए क्या है मांग
CG Me Driver Ki Hadtal: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के बस, टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़ों आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। जिसके कारण लोगों को आवागम में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

CG News
CG Me Driver Ki Hadtal: राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के बस, टैक्सी और ट्रक ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ड्राइवर स्टीयरिंग छोड़ों आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। जिसके कारण लोगों को आवागम में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर जमकर किया प्रदर्शन
दरअसल, शुक्रवार को राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने बाइक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ों आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दे दी है।जिसके कारण लोगों को आवागम में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
तीन बार ज्ञापन देने के बाद भी मांगों पर नहीं दिया गया ध्यान
इस संबंध में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन का कहना है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी, छत्तीसगढ़ में ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन और ड्राइवर के लिए सूरक्षा कानून आयोग का गठन की मांग को लेकर तीन बार ज्ञापन सौंपा था। इसके साथ ही उन्होंने सरकार को 1 अक्टूबर तक का समय दिया था, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया और अब 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ों आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया गया है।
25 अक्टूबर से प्रदेशव्यापी हड़ताल की दी चेतावनी
छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन का कहना है कि छत्तीसगढ़ में संगठन के 90 हजार से ज्यादा ड्राइवर है, जिनमें बस, टैक्सी और ट्रक ड्राइवर शामिल है। ऐसे में उनका साफ कहना है कि अगर 25 अक्टूबर तक उनकी मांगों पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया, तो प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी और सभी वाहनों के पहिए थम जाएंगे। इसका सीधा असर परिवहन व्यवस्था पर पड़ेगा, जिसकी जवाबदारी सरकार की होगी।
कबीरधाम जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन की कवर्धा यूनीट ने कबीरधाम जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। महासंगठन का कहना है कि वह लंबे समय से छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी, छत्तीसगढ़ में ड्राइवर वेलफेयर बोर्ड का गठन और ड्राइवर के लिए सूरक्षा कानून आयोग का गठन की मांग कर रहे हैं। जिसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसके बाद 25 अक्टूबर से स्टीयरिंग छोड़ों आंदोलन के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल का फैसला लिया गया है।
