Begin typing your search above and press return to search.

CG News: दो पंचायत सचिव सस्पेंड: ऑनलाइन अपडेशन में बरती लापरवाही, जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित

CG News: 15 वें वित्त योजना की राशि का आनलाइन अंकेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आराेप में दो पंचायत सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने पंचायत सचिव भागबली राय और पंचायत सचिव राजेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है।

CG Teacher Suspend
X

CG Teacher Suspend

By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। 15 वें वित्त योजना की राशि का आनलाइन अंकेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पंचायत सचिवों पर निलंबन की गाज गिरी है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने पंचायत सचिव भागबली राय और पंचायत सचिव राजेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है।

शासन की महत्वपूर्ण 15 वें वित्त योजना से वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त राशि का आनलाइन अंकेक्षण कार्य शत-प्रतिशत राज्य संपरीक्षा से कराए जाने के निर्देश दिए गए थे। 15 वें वित्त की राशि का आनलाइन शत-प्रतिशत अंकेक्षण के निर्देशों का पालन

कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम उपका के पंचायत सचिव राजेश विश्वकर्मा द्वारा नहीं किया गया। इस तरह पंचायत सचिव विश्वकर्मा द्वारा अपने उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं करने एवं कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरती गई। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ पंचायत आचरण नियम 1988 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के तहत पंचायत सचिव राजेश विश्वकर्मा को निलंबित कर दिया है और उनकी जगह पर ग्राम उपका का अतिरिक्त प्रभार ग्राम दवनपुर के पंचायत सचिव केशव यादव का सौंपा गया है। जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत सेवा

ग्राम पंचायत चिल्हाटी के पंचायत सचिव भागबली राय द्वारा भी वित्तीय वर्ष 2023-24 में 15 वें वित्त योजना से प्राप्त राशि का राज्य संपरीक्षा से आनलाइन अंकेक्षण कार्य में घोर लापरवाही बरती गई।

जिला पंचायत सीईओ ने चिल्हाटी के पंचायत सचिव भागबली राय को भी निलंबित कर दिया गया है और उसकी जगह पर ग्राम पंचायत कोकड़ी के पंचायत सचिव राकेश गांगीले को चिल्हाटी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में भागबली का मुख्यालय जनपद पंचायत मस्तूरी तथा राजेश विश्वकर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत कोटा निर्धारित किया गया है।

Next Story