Begin typing your search above and press return to search.

CG News: दो कांस्टेबल सस्पेंड: दुष्कर्म का आरोपी अदालत में पेश करने के दौरान फरार, लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित

CG News: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजने हेतु अदालत में पेश किया। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अदालत से फरार हो गया। मामले में लापरवाही बरतने पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

CG News: दो कांस्टेबल सस्पेंड: दुष्कर्म का आरोपी अदालत में पेश करने के दौरान फरार, लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मी निलंबित
X

CG Suspended News

By Radhakishan Sharma

CG News: जीपीएम। गौरेला–पेंड्रा– मरवाही जिले में जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाली बड़ी घटना सामने आई है। पेंड्रारोड न्यायालय में रिमांड के लिए पेश करने के दौरान दुष्कर्म का आरोपी गुलशन मांझी पुलिस की सुरक्षा से भाग निकला। इस गंभीर चूक के बाद पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने सुरक्षा ड्यूटी में तैनात आरक्षक वीरेंद्र गर्ग और आरक्षक जगत ध्रुव को निलंबित कर दिया है।

कोर्ट परिसर में मच गई अफरा तफरी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजने के लिए अदालत में पेश किया। जेल रिमांड कटने के बाद पुलिसकर्मी उसे जेल दाखिल करवाने ले जाने वाले थे,पर आरोपी झटका देकर फरार हो गया। सुरक्षा में तैनात जवान उस पर कड़ी नजर रखने में असफल रहे। मौके का फायदा उठाकर आरोपी पुलिस की पकड़ से छूट गया और फरार हो गया। घटना के बाद कोर्ट परिसर और पूरे जिले में हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक जांच में उजागर हुई लापरवाही

एसपी सुरजन राम भगत ने त्वरित जांच करवाई। प्रारंभिक रिपोर्ट में सामने आया कि आरोपी की निगरानी ठीक से नहीं की गई और सुरक्षा में गंभीर लापरवाही बरती गई। इसी आधार पर दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। एसपी ने स्पष्ट किया कि अनुशासन और सुरक्षा विभाग की पहली प्राथमिकता है और इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस का सघन अभियान

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है। विशेष टीमें गठित कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। आसपास के थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि आरोपी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

इस कार्रवाई से पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस विभाग में ढिलाई के लिए कोई जगह नहीं है और लापरवाह कर्मियों पर तुरंत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Next Story