Begin typing your search above and press return to search.

CG News: DJ पर नाच रहा था किशोर, नाचते-नाचते जमीन पर गिरा और हो गई मौत

CG News: सरगुजा डिवीजन से बुरी खबर आ रही है। राजपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे की तेज आवाज पर नाच रहे 14 साल का किशोर धड़ाम से जमीन पर जा गिरा। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने जैसे ही किशोर को मृत घाेषित किया ग्रामीणों ने डाक्टर पर ही इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

CG News: DJ पर नाच रहा था किशोर, नाचते-नाचते जमीन पर गिरा और हो गई मौत
X
By Radhakishan Sharma

CG News: सरगुजा डिवीजन से बुरी खबर आ रही है। राजपुर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे की तेज आवाज पर नाच रहे 14 साल का किशोर धड़ाम से जमीन पर जा गिरा। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने जैसे ही किशोर को मृत घाेषित किया ग्रामीणों ने डाक्टर पर ही इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

गणेश विसर्जन की खुशी देखते ही देखते ही शोक में बदल गया। डीजे के तेज आवाज ने किशोर की जान ले ली। चिकित्सकों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की मौत का कारण क्या बना। डीजे की तेज आवाज या फिर कुछ और। किशोर की मौत के बाद ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने तो सीधेतौर पर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के चिकित्सक और स्टाफ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा दिया है। नाराज ग्रामीणों ने अस्पाल में तैनात डाक्टर को अन्यत्र स्थानांतरण की मांग भी कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम देवेंद्र प्रधान और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने ग्रामीणों से चर्चा की। गुस्साए ग्रामीणों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। परिचितों का कहना है कि किशोर प्रवीण विसर्जन से पहले पूरे समय व्यस्त था। डांस करते समय उसने एनर्जी ड्रिंक पी थी। इसके कुछ समय बाद ही प्रवीण की तबियत बिगड़ी।

120 डेसिबल से ऊपर की आवाज होती है जानलेवा, यह चलता-फिरता मौत है

डीजे की आवाज किसी भी एंगल से सही नहीं है। विशेषज्ञों की मानें तो 85 डेसिबल से साउंड जैसे ही ज्यादा होता है या फिर इतना ही रहता है तो बहरेपन का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है। 120 डेसिबल से ज्यादा की आवाज कानों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। डीजे की तेज आवाज से बीपी और पल्स रेट तो बढ़ता है,उसी अंदाज में बेचैनी भी लगने लगती है। यह सब हार्ट पेसेंट के लिए सबसे बड़ा खतरा होता है और ऐसे मरीजों के लिए यह जानलेवा भी हो सकता है। आमतौर पर डीजे की आवाज 120 डेसीबल से ज्यादा ही होता है। जो बेहद खतरनाक है।

ठेकेदार का बेटा था प्रवीण

प्रवीण राजपुर के महुआपारा निवासी ठेकेदार विकास गुप्ता का पुत्र था। वह स्वामी आत्मानंद स्कूल राजपुर में कक्षा आठवीं का छात्र था। शनिवार को गणेश प्रतिमाओं की विसर्जन झांकी में मोहल्ले के लोगों के साथ शामिल था। प्रवीण डीजे की तेज आवाज पर डांस कर रहा था। डांस करते-करते उसे अचानक बेचैनी होने लगी और वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story