Begin typing your search above and press return to search.
CG News: 10 अफसरों को नोटिस जारी, धान खरीदी में लापरवाही पड़ी भारी, संतोषजनक जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
Nodal Adhikari Ko Notice Jari: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी केंद्रों में लापरवाही बरतना 10 अफसरों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया और इस संबंध में जवाब भी मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं देने पर कार्रवाई की बात भी कही गई है।

Nodal Adhikari Ko Notice Jari: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में धान खरीदी केंद्रों में लापरवाही बरतना 10 अफसरों को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब कलेक्टर ने उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया और इस संबंध में जवाब भी मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं देने पर कार्रवाई की बात भी की गई है।
कलेक्टर ने जारी किया कारण बताओं नोटिस
दरअसल, कलेक्टर दीपक सोनी ने धान खरीदी के दौरान भौतिक सत्यापन में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 10 उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही जवाब भी मांगा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की बात भी की गई है।
इन अफसरों को नोटिस जारी
- उपार्जन केन्द्र करमदा- सुशील पटेल
- उपार्जन केन्द्र देवरी- शशि प्रकाश पटेल
- सिमगा अनुभाग से उपार्जन केंद्र मोहरा- नोडल अधिकारी दीनदयाल चतुर्वेदी
- उपार्जन केंद्र सिमगा- सिकेश ध्रुव
- पलारी अनुभाग उपार्जन केंद्र अमेरा- प्रभात वर्मा
- कसडोल अनुभाग से उपार्जन केंद्र नरधा- ओपी भारद्वाज
- उपार्जन केन्द्र सर्वा- देवेश देवांगन
- उपार्जन केन्द्र हसुवा- पुष्पेंद्र पटेल
- उपार्जन केन्द्र बलदाकछार-योगेश कुमार ध्रुव
Next Story
