CG News: देशभर के कोर्ट में बढ़ाई गई सुरक्षा, NIC के नेटवर्क पर चला मैसेज, छत्तीसगढ़ में भी कोर्ट परिसर की तलाशी
CG News: NIC के नेटवर्क पर मैसेज चलते ही देशभर की पुलिस अलर्टमोड पर आ गई है। छत्तीसगढ़ पुलिस की सतर्कता भी इसी अंदाज में बढ़ गई है। छत्तीसगढ़ के जिला न्यायालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कोर्ट परिसर में संदिग्धों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

CG News: रायपुर। आज सुबह NIC में एक गंभीर मैसेज चला। संदेश के बाद देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। छत्तीसगढ़ के जिला न्यायालयों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि एनआईसी में मैसेज चलने के बाद जिला कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संदिग्धाें की तलाश की जा रही है।
दरअसल मद्रास कोर्ट के जज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के निर्देश के बाद एनआईसी में मैसेज चला। इस संदेश के बाद बिलासपुर व रायपुर सहित प्रदेश के सभी जिला कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। बिलासपुर जिले के एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि संदेश मिलने के बाद तत्काल जिला कोर्ट सहित अन्य अदालतों में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के साथ ही अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। आसपास के इलाके में संदिग्धों की पतासाजी की जा रही है। एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि में मिलने वालों की तत्काल पुलिस को जानकारी दे। सार्वजनिक स्थलों पर लावारिस हालात में पड़े सामानों को हाथ ना लगाएं। इस तरह के सामान पड़े मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।
0 जिला कोर्ट परिसर में तगड़ी जांच पड़ताल
जिला कोर्ट परिसर में पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई है। मेनगेट पर पुलिस के अफसर व जवान तैनात हैं। मामले मुकदमे के सिलसिले में आने वालों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। पूछताछ की जा रही है कि वे कहां से आएं हैं और किस मुूकदमे के सिलसिले में आए हैं। एतिहात के तौर पर यह भी पूछा जा रहा है कि केस के सिलसिले में किस अधिवक्ता के पास जा रहे हैं।
0 चप्पे-चप्पे पर पुलिस
सुरक्षा के लिहाज से कोर्ट परिसर के भीतर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। कैम्पस के अलावा जजों के कोर्ट रूम के बाहर भी पुलिस तैनात किए गए हैं। केस के सिलिसले में आने वालों पर नजर रखी जा रही है और पूछताछ भी की जा रही है।
एसएसपी रजनेश सिंह का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से और अपराधियो की जाँच के लिए यह एक मॉक ड्रिल है हाईकोर्ट में साल में एक बार करते है इस बार जिला न्यायालय में किया जा रहा है.
