CG News: DA और वेतन सहित कई मांगों को लेकर कलम बंद हड़ताल: रणनीति बनाने संभाग मुख्यालयों में करेंगे बैठक, फेडरेशन ने तारीखों का किया ऐलान
CG News: DA और वेतन: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा डीए, वेतन-विसंगति, कैशलेस सुविधा सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद हड़ताल का ऐलान कर दिया है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए फेडरेशन के पदाधिकारी संभागों का दौरा करेंगे और मीटिंग लेकर अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी चार संभागों में अलग-अलग तिथियों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। फेडरेशन ने संभागवार बैठक की तिथि तय कर दी है।

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा डीए, वेतन-विसंगति, कैशलेस सुविधा सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 से 31 दिसंबर तक कलम बंद हड़ताल का ऐलान कर दिया है। हड़ताल को सफल बनाने के लिए फेडरेशन के पदाधिकारी संभागों का दौरा करेंगे और मीटिंग लेकर अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी चार संभागों में अलग-अलग तिथियों में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। फेडरेशन ने संभागवार बैठक की तिथि तय कर दी है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि फेडरेशन के बैनर तले 11 सूत्रीय मांग के सिलसिले में 29 से 31 दिसंबर तक तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल की घोषणा पहले ही कर दी गई है। आंदोलन के दौरान कर्मचारी एकता को ध्यान में रखते हुए प्रभावी रणनीति बनाई जा रही है। कलम बंद हड़ताल के दौरान सभी कर्मचारियों की सहभागिता का भी निर्णय लिया गया है। आंदोलन की रुपरेखा तय करने और इसे प्रभावी बनाने के लिए संभागवार बैठक करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए तिथि तय कर दी है। दुर्ग संभाग में 13 दिसंबर को मीटिंग होगी। दुर्ग में अधिकारी कर्मचारियों की एकजुटता रहेगी और मीटिंग दुर्ग में होगी। 18 दिसंबर को बिलासपुर संभाग की मीटिंग बिलासपुर संभागीय मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। 19 दिसंबर को सरगुजा संभाग की मीटिंग सूरजपुर में आयोजित की जाएगी। 20 दिसंबर को रायपुर संभाग की मीटिंग रायपुर में आयोजित की जाएगी। 21 दिसंबर को बस्तर संभाग की मीटिंग जगदलपुर में होगी। संभाग स्तर पर आयोजित की जाने वाली बैठकों में फेडरेशन से संबद्ध समस्त प्रांत अध्यक्ष, महामंत्री,संभाग के समस्त पदाधिकारीगण, जिला संयोजक व महासचिव को विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में इनकी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। कलम बंद हड़ताल से पहले तैयारी बैठक में फेडरेशन से संबद्ध सभी संगठन के प्रांत अध्यक्ष को शामिल होने की अपील की गई है।
फेडरेशन की मांग का छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ ने पहले ही कर दिया है समर्थन
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा डीए, वेतन विसंगति, कैशलेस सुविधा सहित 11 सूत्रीय मांगों के समर्थन में घोषित तीन दिवसीय काम बंद हड़ताल का छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ ने समर्थन किया है।छ.ग. राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा कर्मचारियों से किए गए वादों की अनदेखी के विरोध में यह आंदोलन अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश लेकर जिले में रैली एवं धरने में शामिल होने की अपील की है. जहाँ ब्लॉक मुख्यालय जिले से दूर हैं, वहाँ ब्लॉक स्तरीय रैली एवं धरना आयोजित किया जाएगा।
संघ ने इस तरह की अपील
- सभी पदाधिकारी व सदस्य अधिकतम संख्या में आंदोलन में सहभागी हों।
- जिला, ब्लॉक स्तर पर रैली व धरने की तैयारी सुनिश्चित करें।
- सोशल मीडिया व स्थानीय माध्यमों से प्रचार-प्रसार बढ़ाएं।
- सामूहिक अवकाश आवेदन प्रपत्र भरने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जाएं।
- फेडरेशन की सभी सूचनाएँ अपने समूहों में तत्काल साझा करें।
