Begin typing your search above and press return to search.

CG News: करंट से 16 साल के बच्चे की मौत: मवेशी को रोकने खेत के किनारे बिछाए तार की चपेट में आया बालक

CG News: मवेशियों को खेत मे आने से रोकने और फसल की सुरक्षा के लिए किया गया जतन 16 साल के बच्चे की जान ले ली है। खेत के किनारे बिछाए बिजली के तार की चपेट में आने से 16 साल के बच्चे की मौत हो गई है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

CG News: करंट से 16 साल के बच्चे की मौत: मवेशी को रोकने खेत के किनारे बिछाए तार की चपेट में आया बालक
X

CG News

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। मवेशियों को खेत में आने से रोकने और फसल की सुरक्षा के लिए किया गया जतन 16 साल के बच्चे की जान ले ली है। खेत के किनारे बिछाए बिजली के तार की चपेट में आने से 16 साल के बच्चे की मौत हो गई है। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।

मवेशियों को रोकने और फसल की रखवाली के लिए खेत के किनारे बिछाए गए बिजली तार की चपेट में आये बच्चे मो ग्रामीणों ने तत्काल मस्तूरी सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है। ग्राम जोधरा निवासी मुत्रीलाल प्रजापति ने मवेशियों को रोकने के लिए खेत के किनारे बिजली के तार बिछाए थे। यह खेत शिवनाथ नदी के किनारे है, जहां अक्सर बच्चे खेलने आते हैं। 4 अक्टूबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसी गांव का रहने वाला गौरव केंवट (16) खेलते हुए खेत के किनारे पहुंचा और बिजली तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।

आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर बच्चे को तार से अलग किया और तुरंत उसे सीएचसी मस्तूरी लेकर गए। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में मस्तूरी थाने में शून्य में मर्ग कायम किया है। घटना ग्राम जोंधरा की है, पुलिस आगे की जांच के लिए मर्ग डायरी पचपेड़ी थाना भेजेगी। बताया जा रहा है कि मवेशियों से बचाने के लिए ग्रामीण खेतों के किनारे करंट का जाल बिछाते हैं।

इसी प्रकार की घटना पांच महीने पहले पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में भी घटी थी। खेत के किनारे बिछाए गए तार की चपेट में आने से 10 वर्षीय पंकज कुमार जगत की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद खेत मालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया था।

Next Story