Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कांस्टेबल के नॉमिनी को मिला एक करोड़ः पुलिस सैलरी पैकेज बना मददगार, सड़क दुर्घटना में मौत पर SSP ने सौंपा चेक

CG Police Salary Pakege: कांस्टेबल रामनारायण के परिजनों के बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह मददगार बनकर सामने आये हैं। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद कांस्टेबल के नॉमिनी को एक करोड़ का चेक जारी किया है। पुलिस सैलरी पैकेज से मदद पहुंचाई गई है।

CG News: कांस्टेबल के नॉमिनी को मिला एक करोड़ः पुलिस सैलरी पैकेज बना मददगार, सड़क दुर्घटना में मौत पर SSP ने सौंपा चेक
X
By Radhakishan Sharma

CG Police Salary Pakege: बिलासपुर। कांस्टेबल रामनारायण के परिजनों के बिलासपुर जिले के SSP रजनेश सिंह मददगार बनकर सामने आये हैं। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद कांस्टेबल के नॉमिनी को एक करोड़ का चेक जारी किया है। पुलिस सैलरी पैकेज से मदद पहुंचाई गई है।

बिलासपुर में जिला पुलिस बल के आरक्षक रामनारायण सिंह के नॉमिनी को पुलिस सैलरी पैकेज से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता राशि कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में हुई आकस्मिक मौत के बाद दी गई।

भारतीय स्टेट बैंक SBI के शाखा प्रबंधक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP रजनेश सिंह ने संयुक्त रूप से एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा। आरक्षक रामनारायण सिंह की मौत 5 अप्रैल को कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेंदरी में एक सड़क दुर्घटना में हुई थी। इस घटना के बाद कोनी थाने में मर्ग कायम कर जांच की गई थी और फिर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरक्षक रामनारायण सिंह का नंबर 558 था।

एसबीआई पुलिस सैलरी पैकेज में नॉमिनी को बीमा राशि का प्रावधान

भारतीय स्टेट बैंक के पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दुर्घटना के कारण मौत, स्थायी पूर्ण विकलांगता या स्थायी आंशिक विकलांगता होने पर नॉमिनी को बीमा राशि देने का प्रावधान है। पुलिस विभाग ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ इस पैकेज के लिए अनुबंध किया है। इस अनुबंध के अंतर्गत, सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत होने पर अधिकतम 1 करोड़ रुपए का क्लेम प्राप्त किया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने रामनारायण सिंह के नॉमिनी को बीमा राशि दिलाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक को निर्देशित किया था।

SSP के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स.उ.नि. (अ) सुरेश कुमार पटेल ने मृत आरक्षक की पत्नी के माध्यम से सभी आवश्यक कागजी प्रक्रियाएं पूरी करवाईं। मृतक आरक्षक रामनारायण सिंह की पत्नी पूनम सिंह ठाकुर और पुत्र सुरेंद्र सिंह ठाकुर को भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा यह एक करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया गया।

Next Story