Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कांग्रेस नेता के भतीजे ने की खुदकुशी: जबड़े को चीरकर निकली बुलेट, नीट क्लियर न होने से डिप्रेशन का हो गया था शिकार

CG News: कांग्रेस नेता के भतीजे ने गोली मारकर की खुदकुशी कर ली है। जबड़े को चीरकर निकली बुलेट, नीट की कर रहा था तैयारी।

CG News: कांग्रेस नेता के भतीजे ने की खुदकुशी: जबड़े को चीरकर निकली बुलेट, नीट क्लियर न होने से डिप्रेशन  का  हो गया था शिकार
X
By Radhakishan Sharma

CG Crime News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की है। भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर का है।

मृतक का नाम संस्कार सिंह (20) है। युवक ने घर के कमरे में आत्महत्या की है। सुसाइड करने वाला युवक पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी कांग्रेस नेता अजय सिंह का भतीजा है। डिप्रेशन के कारण सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमॉर्टम के लिए शव सिम्स भेजा गया है।

क्या है पूरा मामला ?

दोपहर 12 बजे के आसपास युवक ग्राउंड फ्लोर से दूसरी मंजिल की ओर गया। अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। इसके बाद उसने 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक गर्दन से सटाकर गोली चला दी। बुलेट जबड़े को चीरकर निकल गई है। गोली लगते ही संस्कार खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन ऊपर के कमरे की ओर दौड़े। दरवाजा बंद था। जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो देखा कि संस्कार फर्श पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था। कमरे में खून बिखरा हुआ था।

सिलेक्शन न होने के कारण था डिप्रेशन में

बताया जा रहा है कि संस्कार ने 2 साल पहले 12वीं पास की थी, तब से नीट की तैयारी कर रहा था। कोशिश के बाद भी सिलेक्शन न होने के कारण वह डिप्रेशन में था। आज वह कोचिंग के लिए भोपाल जाने वाले था, लेकिन उससे पहले ही आत्मघाती कदम उठा लिया। सरकंडा थाने के टीआई नीलेश पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही फोरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचे। बंदूक जब्त कर लिया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है।

Next Story