CG News: कालेज में साड़ी की दुकान! क्लास रूम बंक कर प्राध्यापक साड़ी खरीदती आईं नजर, VIDEO वायरल
CG News: छ्त्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पीजीबीटी कॉलेज है। कालेज की लाइब्रेरी में साड़ी की दुकान सज गई। महिला प्राध्यापक क्लास रूम में पढ़ाना छोड़कर साड़ी की सेल में व्यस्त नजर आईं।

CG News: बिलासपुर। छ्त्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पीजीबीटी कॉलेज है। कालेज की लाइब्रेरी में साड़ी की दुकान सज गई। महिला प्राध्यापक क्लास रूम में पढ़ाना छोड़कर साड़ी की सेल में व्यस्त नजर आईं। साइड इफैक्ट ये कि कैम्पस और क्लास के बजाय छात्राएं सड़क पर घूमती दिखाई दी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कालेज में साड़ी की सेल और प्राध्यापकों की खरीदारी का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
बिलासपुर में संचालित पीजीबीटी कॉलेज में बीएड और एमएड की पढ़ाई होती है। महाविद्यालय में क्लास के वक्त कालेज की लाइब्रेरी में साड़ी की दुकान सज गई। सेल में महिला प्राध्यापक के साथ ही प्रिंसिपल भी खरीदारी करती रही। शासकीय उन्नत शिक्षण महाविद्यालय (पीजीबीटी) में बीएड और एमएड के छात्रों की एक साथ पढाई होती है। तकरीबन 200 स्टूडेंट पढ़ाई करते है। कॉलेज की प्रिंसिपल मीता मुखर्जी ने साड़ी विक्रेता को कॉलेज में ही बुला लिया। आते ही उसने कालेज की लाइब्रेरी में अपनी दुकान सजा ली। इसकी जानकारी लगते ही कॉलेज की अधिकांश महिला प्रध्यापक क्लास छोड़कर सीधे लाइब्रेरी में सजी दुकान पहुंची। महिला प्राध्यापकों ने जमकर खरीदारी की। क्लास बंक कर लाइब्रेरी में सजी दुकान पहुंचने के कारण स्टूडेंट क्लास छोड़कर सड़क पर घूमते नजर आए।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
पीजीबीटी महाविद्यालय में प्रिंसिपल और महिला प्रध्यापकों का लाइब्रेरी में साड़ी खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। प्रध्यापकों की साड़ी खरीदने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे अपलोड कर दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में महिला प्रध्यापकों के साथ प्राचार्य भी दिखाई दे रहीं है।
