Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कान पकड़वाने वाले कलेक्टर, कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर खड़े हो गए, देरी से ड्यूटी आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़ मंगवाई माफी

जिला पंचायत के औचक निरीक्षण में कलेक्टर गोपाल वर्मा पहुंचे। इस दौरान हाजिरी रजिस्टर लेकर वे मुख्य प्रवेश द्वार पर बैठ गए। इस दौरान लेट से आने वाले कर्मचारियों को उन्होंने गेट पर ही रोक लिया और जमकर फटकार लगाते हुए कान पकड़वाया। आगे से लेट आने पर सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी।

CG News: कान पकड़वाने वाले कलेक्टर, कलेक्ट्रेट के मेन गेट पर खड़े हो गए, देरी से ड्यूटी आने वाले कर्मचारियों को कान पकड़ मंगवाई माफी
X

CG News

By Radhakishan Sharma

कवर्धा। कबीरधाम जिले में शासकीय कार्यालयों में समय पर कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने कलेक्टर औचक निरीक्षण में निकले। कलेक्टर गोपाल वर्मा कार्यालय शुरू होने के समय आज जिला पंचायत के दफ्तर पहुंच गए। यहां उन्होंने कार्यालय में एंट्री करने वाले मुख्य द्वार पर अपना डेरा जमा लिया। वहीं पर उन्होंने हाजिरी रजिस्टर भी मंगवा ली। इस दौरान देर से आने वाले कर्मचारियों को उन्होंने कार्यालय में प्रवेश करने नहीं दिया और जमकर फटकार लगाई। सभी को कान पड़कर माफी मंगवाते हुए आइंदा से देर करने पर निलंबित कर देने की चेतावनी दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

फाइव वर्किंग डे के बाद सरकार ने शासकीय कार्यालयों का समय 10 बजे तय कर दिया है। हफ्ते में सिर्फ 5 दिन कार्यवदिवस होने के बावजूद शासकीय कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंच अपने दायित्वों के निर्वहन में कोताही बरत रहे हैं। जिसके चलते जनता के कामों में लेट लतीफी होने के अलावा शासन को भी नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों की कार्यालयों में समय पर उपस्थित हो रही है या नहीं इसे देखने के लिए आज कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा औचक निरीक्षण में निकले।

कलेक्टर गोपाल वर्मा आज सुबह कार्यालय शुरू होने के समय जिला पंचायत के कार्यालय में औचक निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यालय का पहले चक्कर लगाया। इसमें कई टेबल उन्हें खाली दिखे। जानकारी जुटाने पर पता चला कि कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आए हैं। इसके बाद उन्होंने हाजिरी रजिस्टर मंगवाई और कार्यालय के मुख्य द्वार पर रजिस्टर ले बैठ गए।

इस दौरान उन्होंने देर से ऑफिस आने वाले कर्मचारियों को गेट पर ही रोक लिया। उनसे देर से आने का कारण पूछा। कलेक्टर को इस तरह कार्यालय के गेट में हाजिरी रजिस्टर लेकर खड़ा देख लेट से आने वाले कर्मचारी भी शर्मिंदा हो गए। कलेक्टर गोपाल वर्मा ने उनसे पूछा कि रोज ही आप लोग लेट से आते हैं या फिर आज ही आप लोगों को लेट हुआ है। तो कर्मचारियों ने कहा कि आज ही लेट हुआ है सर। कलेक्टर ने कर्मचारियों से ही पूछा कि देर से आने के चलते आप लोगों को सस्पेंड कर दिया जाए क्या? जिस पर कर्मचारियों ने कहा कि आज ही लेट हुआ है सर माफ कर दीजिए।

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कर्मचारियों को देर से आने की गलती पर कान पकड़ने की सजा दी। इस दौरान उन्होंने कुछ कर्मचारियों को अच्छे से कान पकड़ने की ताकीद की। इसके बाद सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि कल से कार्यालय आने में देरी नहीं होनी चाहिए। अन्यथा एक शोकॉज दूंगा फिर सस्पेंड कर दूंगा। कलेक्टर के इस रुख से कर्मचारियों में शर्मिंदगी के अलावा हड़कंप भी मचा हुआ है।

Next Story