Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कलेक्टर-एसपी का फ्लैग मार्च, दिवाली पर असामजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी, हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं...

CG News: धमतरी में दीपावली से पहले कलेक्टर-एसपी का फ्लैग मार्च निकालकर असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है.

CG News: कलेक्टर-एसपी का फ्लैग मार्च, दिवाली पर असामजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी, हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं...
X
By Anjali Vaishnav

CG News: धमतरी| दीपावली पर्व की तैयारी जोरो शोरों से चल रही है, हर तरफ त्योहार की धूम दिखाई दे रही है, इसी बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार एक्टिव नजर आ रहा है, इसी कड़ी में धमतरी जिले में भी लगातार चाक-चौबंद तेज कर दिया गया है.

दरअसल दीपावली पहले धमतरी में कलेक्टर-एसपी कानून व्यवस्था बनाए रखने और बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला इस दौरान कड़ा संदेश देते हुए कलेक्टर-एसपी ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह का हुड़दंग करते हुए कोई भी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं SP के निर्देश पर जिला में नाकाबंदी की गई, मोबाइल चेक पोस्ट और बड़े थानों में एक्स्ट्रा पेट्रोलिंग भी की गई.

कलेक्टर अबिनास मिश्रा और S.P. सूरज सिंह परिहार के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च धमतरी जिला मुख्यालय और आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों से होते हुए निकाला गया, फ्लैग मार्च रक्षित केंद्र में SP धमतरी की ब्रीफिंग से शुरू हुआ शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए विंध्यवासिनी मंदिर तक निकाला गया.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने दीवाली में तीन स्तरीय प्लानिंग की हात कही है.जिले में विजुअल पुलिसिंग के लिए जगह-जगह पर एमसीपी लगाया गया है, फ्लैगमार्च किया जा रहा है. जिले में नाकेबंदी अलग से की गई है तथा शहर में मोटर सायकिल वाहन पेट्रोलिंग,सहित पैदल कराई कराई जा रही है,रैंडम चेकिंग, एवं गश्ती दल की तैनाती की गई है. हाल में एक ढाबा, एक मेडिकल स्टोर सील होने के अलावा एक घर में भारी मात्रा में पटाखे का अवैध भंडारण पकड़ाया है.

कलेक्टर-SP ने दी ये चेतावनी

  • अड्डेबाजी, गुंडागर्दी, शराबखोरी, असामाजिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.
  • संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर पैनी नजर
  • पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर.
  • शान्तिपूर्वक प्रेम से दिवाली का त्योहार मनाने की अपिल.

ये रहे मौजूद

इस दौरान एएसपी. मणिशंकर चन्द्रा, सीएसपी. अभिषेक चतुर्वेदी(IPS), एसडीएम पियुष तिवारी, डीएसपी. मीना साहू, डीएसपी. यशकरण दीप ध्रुव, एसडीओपी. कुरुद रागिनी मिश्रा, तहसीलदार ,रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा,थाना प्रभारी नगरनिगम के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल,डीआरजी एवं यातायात पुलिस के जवान शामिल रहे.

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story