Begin typing your search above and press return to search.

CG News: CG में जंगली जानवरों का आतंक: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर भालू का हमला, तो वहीं हाथी ने घरों को किया तहस-नहस

Chhattisgarh Me Jangli Janvaro Ka Aatank: मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी: छत्तीसगढ़ में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक (Chhattisgarh Me Jangli Janvaro Ka Aatank) लगातार जारी है। इसी कड़ी एक ताजा मामला सामने आया है, जहां भालू ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर हमला कर दिया, तो वहीं हाथी ने घरों को तहस नहस कर दिया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

CG News: CG में जंगली जानवरों का आतंक: मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर भालू का हमला, तो वहीं हाथी ने घरों को किया तहस-नहस
X

CG News

By Chitrsen Sahu

Chhattisgarh Me Jangli Janvaro Ka Aatank: मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी: छत्तीसगढ़ में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक (Chhattisgarh Me Jangli Janvaro Ka Aatank) लगातार जारी है। इसी कड़ी एक ताजा मामला सामने आया है, जहां भालू ने मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर हमला कर दिया, तो वहीं हाथी ने घरों को तहस नहस कर दिया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर भालू का हमला

पहला मामला मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले का है। यहां मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर मादा भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद मादा भालू अपने शावकों के साथ छात्रावास में घुस गई, जिससे छात्राओं में हड़कंप मच गया।

वनवासी कन्या छात्रावास में जा घुसा भालू

जानकारी के मुताबिक, दिलबरण प्रसाद मंगलवार सुबह जब मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 17 से मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे थे, तभी उसपर मादा भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया गया। इसके बाद भालू अपने शावकों के साथ वनवासी कन्या छात्रावास में जा घुसा, जिससे छात्राओं में हड़कंप मच गया।

हाथियों ने तीन घरों को किया तहस नहस

वहीं दूसरा मामला कोरिया जिले का है। यहां जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला है। हाथियों ने तीन घरों को तहस नहस कर दिया, जिसके करण अब परिवार बेघर हो गया है और डर के साए में जीने के मजबूर है।

11 सदस्यीय हाथियों का दल कर रहा है विचरण

दरअसल, वनांचल गांव कांटों में जंगली हाथियों ने दहशत फैला रखी है। बीती रात जंगली हाथियों ने तीन घरों को तहस-नहस कर दिया। साथ ही घर के अंदर रखे अनाज को भी चट कर दिया। इसके कारण अब परिवार बेघर हो गया है और डर के साए में जीने के मजबूर है। बता दें कि देवगढ़ वन परिक्षेत्र में 11 सदस्यीय हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

Next Story