CG News: छत्तीसगढ़ में गुजरात से आया 4 करोड़ कैश, स्कॉर्पियो के गुप्त चेंबर से बरामद हुआ पैसा, पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपा मामला
CG News: गुजरात से चार लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ पहुंचे। 18 लाख की गाड़ी में गुप्त चेंबर भी बना रखा था। इसी चेंबर कें चार करोड़ चार लाख कैश रखा हुआ था। पुलिस ने जब गाड़ी की पड़ताल की तब चेंबर में यह कैश मिला। चारों की गिरफ्तार के साथ ही गाड़ी और कैश को जब्त कर लिया है। खैरागढ़ पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है।

CG News
CG News: खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस रुटिन जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस को स्कॉर्पियो में बैठे लोगों की गतिविधियों पर शक हुआ। वाहन रोककर पूछताछ शुरू की। चारों को वाहन से उतारने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर वाहन की जांच पड़ताल शुरू की। गाड़ी में गुप्त चेंबर मिला। जिसे खाेलने पर नोटों की गड्डी मिली। करेंसी को गिनने पर पता चला चार करोड़ चार लाख रुपये है।
खैरागढ़ पुलिस ने बताया कि ईतवारी बाज़ार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन (MH-12 WZ-0696) को रोका गया। वाहन में सवार व्यक्तियों के व्यवहार एवं परिस्थितियों से यह संदेह हुआ कि वे किसी सन्दिग्ध गतिविधि में शामिल है।
पूछताछ करने पर पता चला कि पटेल पारस पिता जयन्ती भाई पटेल (36 वर्ष), निवासी वडोदरा (गुजरात) एवं पटेल अक्षय पिता शैलेश भाई पटेल (30 वर्ष), निवासी पाटन (गुजरात) हैं। मामले की अग्रिम कार्यवाही हेतु मौके पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों को गवाह के रूप में बुलाया गया और उनकी उपस्थिति एवं वीडियोग्राफी के साथ वाहन की विस्तृत तलाशी ली गई।
गाड़ी में था गुप्त चेंबर, मिला कैश-
तलाशी के दौरान सीटों के नीचे बने एक गुप्त खांचे( चेम्बर) से ₹4,04,50,000/- (चार करोड़ चार लाख पचास हजार ) नगद बरामद हुआ। वाहन का अनुमानित मूल्य लगभग ₹18 लाख आंका गया है। बरामद नकदी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर, नकदी एवं वाहन दोनों को BNSS की धारा 106 के अंतर्गत पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आयकर विभाग को सौंपा मामला-
करोड़ों के कैश बरामदी को देखते हुए पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। संबंधित कर प्रावधानों एवं वित्तीय लेन-देन से जुड़े पहलुओं की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई विभाग के अफसर करेंगे।
एक नकली नोट की थी गड्डी,हवाला के रकम की आशंका-
जब्त रुपए के बंडलों में एक बंडल नकली नोट के थे। जिसे खांचा बंद करने के लिए उसका हुक लगाने हेतु सुविधा के लिए बीच से फाड़ कर रखा गया था। आशंका है कि यह रकम हवाला की है। पूर्व में भी नेशनल हाईवे से पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने इसी रूट से माल सप्लाई किया होगा, ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है। पर इस बार आरोपी पुलिस की जांच में फंस गए।
