Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छत्तीसगढ़ में चाइनीज मांझा से युवक और महिला के कटे गाल-होंठ, लगाने पड़े 10 से ज्यादा टांके....

Chinese Manjha Se Ghayal: रायपुर: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा है। वैसे तो पतंग उड़ाने के लिए सूती मांझे का उपयोग किया जाता है, लेकिन आज कल के युवा चाइनीच मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। चाइनीच मांझा कितना खतरनाक हो सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और भिलाई में देखने को मिला। यहां चाइनीच मांझे की चपेट में आकर तीन लोग घायल (Chinese Manjha Se Ghayal) हो गए।

CG News: छत्तीसगढ़ में चाइनीज मांझा से युवक और महिला के कटे गाल-होंठ, लगाने पड़े 10 से ज्यादा टांके....
X

npg.news

By Chitrsen Sahu

Chinese Manjha Se Ghayal: रायपुर: मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा है। वैसे तो पतंग उड़ाने के लिए सूती मांझे का उपयोग किया जाता है, लेकिन आज कल के युवा चाइनीच मांझे का इस्तेमाल कर रहे हैं। चाइनीच मांझा कितना खतरनाक हो सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर और भिलाई में देखने को मिला। यहां चाइनीच मांझे की चपेट में आकर तीन लोग घायल (Chinese Manjha Se Ghayal) हो गए।

रायपुर में चाइनीच मांझे की चपेट में आया युवक

जानकारी के मुताबिक, राजधानी रायपुर में संकल्प द्विवेदी नाम का युवक चाइनीच मांझे की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि संकल्प गुरुवार को अपनी बड़ी बहन को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी पंडरी एक्सप्रेस-वे पर चाइनीच मांझा उसके चेहरे पर फंस गया। इससे उसका गाल बुरी तरह से कट गया और लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में वह अस्पताल पहुंचा, जहां उसे 34 टांके लगाने पड़े।

रायपुर में चाइनीच मांझे की चपेट में आई महिला

इससे पहले भी राजधानी रायपुर के ब्राह्मणपारा में एक महिला चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 5 बजे नेहा यादव पैदल मंदिर जा रही थी, तभी वह मांझे की चपेट में आ गई। मांझा उसके चेहरे पर फंस गई, वहीं जब उसने उसे हटाने की कोशिश की, तो महिला के होठ और अंगूठा कट गया, जिसके चलते डॉक्टर ने 10 टांके लगाए।

भिलाई में चाइनीच मांझे की चपेट में आया मजदूर

वहीं भिलाई में भी एक मजदूर चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर की पहचान असलम के रूप में की गई है, जो कि कोहका के चांदनी चौक का रहने वाला था। मकर संक्रांती के दिन वह साइकिल से घर जा रहा था, तभी चाइनीज मांझा उसके गले में उलझ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

CM साय का चाइनीज मांझे को लेकर दिशा-निर्देश

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने चाइनीज मांझे को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिए है। मकर संक्रांती से पहले ही उन्होंने 12 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था कि 'मकर संक्रांति पर्व के आसपास चीनी मांझों से होने वाली दुर्घटनाओं के समाचार चिंताजनक हैं। पतंगों के इस उल्लासपूर्ण पर्व को सुरक्षित और पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाएं। चीनी मांझे का प्रयोग बिल्कुल न करें। यह प्रतिबंधित है।छ सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिबंध का कड़ाई से पालन हो। इस संबंध में व्यापक जन-जागरूकता सुनिश्चित हो, इसके निर्देश भी दिए गए हैं। '

पतंग उड़ाते और बाइक चलाते समय इन बातों का रखे खास ख्याल

  • बाइक धीरे चलाए और गले में मफलर बांधे और हेलमेट लगाए।
  • बाइक चलाते हुए अगर पतंग दिखे तो रुक जाएं, वरना आप उसकी चपेट में आ सकते हैं।
  • कोशिश करें की आप पतंग उड़ाते समय साइनीज मांझा न लेकर सामान्य मांझे का ही इस्तेमाल करें।
  • हाई वोल्टेज तारों से दूरी बनाकर पतंग उड़ाए। ताकी बिजली के करंट से बचा जा सके।
  • पतंग के उलझने या फिर टकराने पर आप उसे खींचे नहीं, वरना आपके हाथ में चोट लग सकती है।
Next Story