Begin typing your search above and press return to search.

CG News: छठ पूजा: छठ घाट तक पहुंचने पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट, भारी वाहनों का डायवर्सन, अभी देखें सारा अपडेट

CG News: देश का सबसे बड़ा छठ घाट छत्तीसगढ़ बिलासपुर के अरपा नदी तोरवा में स्थित है। यहां हजारों श्रद्धालु छठ पर्व पर पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है।

CG News: छठ पूजा: छठ घाट तक पहुंचने पुलिस ने जारी किया रूट चार्ट, भारी वाहनों का डायवर्सन, अभी देखें सारा अपडेट
X
By Radhakishan Sharma

CG News: बिलासपुर। देश के सबसे बड़े छठ घाट बिलासपुर में छठ पूजा की धूम रहेगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाट पहुंचेंगे। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस में छठ घाट पर आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं से सार्वजनिक परिवहन से आने या टू व्हीलर का उपयोग करने की अपील की है। भारी वाहनों का प्रवेश भी इस रूट पर निषेध होगा और उनके लिए डायवर्सन रूट बनाया गया है।

पुलिस ने घाट पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए रूट पर भारी वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। छठ घाट आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दोनों तरफ कुल 9 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इनमें वीआईपी, व्रती, श्रद्धालु और दर्शनार्थी सभी के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 1000 बाइक क्षमता वाली अलग पार्किंग भी बनाई गई है।

एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने बताया कि छठ महापर्व के दौरान घाट तक श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित और सुगम हो, इसके लिए पुलिस पूरी तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब श्रद्धालु निर्धारित प्रवेश मार्ग, पार्किंग और वही रूट वापसी के लिए इस्तेमाल करें।

भारी वाहन 5 डायवर्टेड रूट से गुजरेंगे

यातायात पुलिस ने अगले दो दिन तक छठ घाट और उससे जुड़ी सभी सड़कों पर भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है। 27 और 28 अक्टूबर को इन रूटों से गुजरने वाले सभी भारी वाहनों को चिल्हाटी मोड़, मोपका तिराहा, बजरंग चौक राजकिशोर नगर, दर्री घाट और महमंद चौक से प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

ऐसी होगी पार्किंग व्यवस्था

सरकंडा, मोपका क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं एवं दर्शनाथियों के लिए यातायात व्यवस्था

पार्किंग स्थल

  • P-1 - फारेस्ट एवेन्यू (वन मैदान) प्रवेश VIP पार्किंग वाहन क्षमता- 200
  • P-2 - फारेस्ट एवेन्यू (वन मैदान प्रवेश से मात्र दौराधारी व्रतियों हेतु वाहन क्षमता- 500
  • P-3- फारेस्ट एवेन्यू (वन मैदान प्रवेश से मात्र दौराधारी व्रतियों हेतु वाहन क्षमता 500
  • P-4- फारेस्ट एवेन्यू मंदिर परिसर प्रवेश से दौराधारी व्रतियों हेतु वाहन क्षमता 600
  • P-5- रवि रिसोर्ट के पास खेल परिसर दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओ ( जो व्रती नहीं हैं ) हेतु वाहन पार्किंग क्षमता- 1000

गुरु नानक चौक की ओर से जाने वाले दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था

भारी वाहन डायवर्सन

1.दर्रीघाट

2.महमंद चौक

पार्किंग स्थल

  • P-6- कम्पोस्ट भवन परिसर दौराधारी व्रतियों हेतु वाहन क्षमता 100
  • P-7- कम्पोस्ट भवन परिसर दौराधारी व्रतियों हेतु वाहन क्षमता 200
  • P-8- कम्पोस्ट भवन परिसर मात्र बाइक पार्किंग वाहन क्षमता 500
  • P-9- धान मंडी परिसर
  • दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओ हेतु वाहन क्षमता 400

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एंट्री और एग्जिट गेट दोनों अलग-अलग बनाए गए हैं।

राजकिशोर नगर और मोपका चौक से आने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री फॉरेस्ट गेट से होगी। पार्किंग स्थल क्रमांक 1, 2 और 3 से वाहन मोपका रोड के रास्ते बाहर निकलेंगे। अन्य पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं की वापसी उसी दिशा से होगी, जिससे वे आए थे।

Next Story