Begin typing your search above and press return to search.

CG News: नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने उत्तर बस्तर के पीडीएस गोदामों का किया औचक निरीक्षण

Chairman Sanjay Srivastava, storage and distribution system, chhattisgarh news, npg news,

CG News: नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने उत्तर बस्तर के पीडीएस गोदामों का किया औचक निरीक्षण
X

CG News

By Supriya Pandey

CG News: छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बुधवार को कांकेर और कोंडागांव जिलों का दौरा कर वहां स्थित PDS (जन वितरण प्रणाली) के गोदामों और स्टोर रूम्स का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण खाद्यान्न वितरण व्यवस्था की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और संभावित खामियों की समय रहते पहचान के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान उपलब्ध चावल, नमक, शक्कर, गुड़ और दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं की गुणवत्ता, भंडारण स्थिति, प्लेटफॉर्म की व्यवस्था, साफ-सफाई, और सीलन या रिसाव जैसी समस्याओं की गहराई से जांच की गई।

निरीक्षण दल को कई ऐसी खामियां मिलीं जिन पर अध्यक्ष श्रीवास्तव ने नाराजगी जताई-

कुछ जगह गोदामों की दीवारों में नमी और फर्श पर पानी रिसाव की स्थिति पाई गई। प्लेटफॉर्म पर खाद्यान्न की बोरियां असंगठित ढंग से रखी गई थीं, जिससे सामग्री खराब होने का खतरा था। साफ-सफाई की व्यवस्था बेहद कमजोर नजर आई। कुछ स्टोर रूम्स में ऑफिस के लिए पर्याप्त स्थान नहीं था। निरीक्षण के बाद अध्यक्ष श्रीवास्तव ने मौके पर मौजूद गोदाम प्रभारी, विभागीय अधिकारी और स्टाफ को निर्देशित किया कि तत्काल सभी गोदामों की सफाई कराई जाए, और जहां जरूरत हो वहां रंगाई-पुताई कराई जाए।

प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और मजबूती की फिर से जांच कराई जाए, ताकि बोरियों को सही से रखा जा सके। जहां भी कार्यालय की जगह कम है, वहां नए कक्ष निर्माण का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा जाए। निर्माणाधीन गोदामों का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए निरीक्षण के उपरांत श्रीवास्तव ने स्थानीय पीडीएस कर्मचारियों, जिला आपूर्ति अधिकारी और गोदाम स्टाफ के साथ बैठक की। उन्होंने सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों तक समय पर और गुणवत्ता युक्त राशन सामग्री पहुँचे। जन वितरण प्रणाली का मजबूत होना सीधा जनता की खुशहाली से जुड़ा है।

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण राज्य स्तरीय टीमों के साथ किए जाएंगे। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता का भरोसा मजबूत होगा।



Next Story