CG News: CG राज्योत्सव में दिखेगा एयर शो का अनोखा दृश्य, जानिए कब और कहा होगा एयर शो
CG News: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने वाले हैं, इस दिन एयर शो का आयोजन किया जाना है.

CG News: 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के 25 साल पूरे होने वाले है जिसे लेकर आयोजनों की तैयारियां तेज हो गई है, जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
दरअसल छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर में सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम एयर शो करने जा रही हैं, अटकलें ये भी है कि इस आयोजन में केंद्रिय रक्षामंत्री भी शामिल हो सकते हैं.
सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम करेगी एयर शो
राजधानी रायपुर के सेंध लेक में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के अवसर पर एयर शो का आयोजन किया जाएगा आयोजन में सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम अपना दमखम दिखाएगी, बता दें कि ये टीम के हैरतअंगेज करतब दिखाती है जिससे दर्शक दंग रह जाते हैं. इससे पहले भी सन 2009 में सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम ने अपने शानदार करतब छत्तीसगढ़ में दिखा चुके हैं.
5 नवंबर को होगा एयर शो
सेंध लेकर में इस एयर शो का आयोजन 5 नवंबर को सुबह के समय किया जाएगा, एयर शो में 8 फाइटर जेट और एयर क्राफ्ट आसमान में लगभग 40 मिनट तक अपने शानदार करतब से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगे.
4 को होगा रिहर्सल
5 नवंबर को होने वाले इस शानदार एयर शो में करत दिखाने वाली सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम 3 नवंबर को रायपुर पहुचेगी. वहीं एयर शो के लिए 4 नवंबर को रिहर्सल करेगी, बता दें कि रिहर्सल के दौरान स्कूली छात्रों को आमंत्रित किया गया है.
एयर शो को लेकर तैयारियां तेज
5 नवंबर को नवा रायपुर के सेन्ध तालाब पर होने वाले एयर शो को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा, पार्किंग और भीड़ नियंत्रण की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को पार्किंग स्थल बनाया गया है, जबकि तालाब किनारे व्यूइंग जोन और एयरक्राफ्ट हैंगर तैयार किए जा रहे हैं.
