Begin typing your search above and press return to search.

CG News: CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकू की नोक पर लूट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, ऐसे बनाते थे निशाना

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग राहगिरो को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे. मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

CG News: CG पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चाकू की नोक पर लूट करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, ऐसे बनाते थे निशाना
X
By Neha Yadav

CG News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग राहगिरो को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे. मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, दुर्ग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पिछले कुछ दिनों से राहगिरो को निशाना बनाकर उनसे मोबाईल, नगदी को छिनकर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आ रहा था. हमला करने के बाद ये फरार हो जाते थे. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा था.

एसीसीयू एवं विभिन्न थानों की टीम ने शहर के घटना स्थलो के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज एवं टेकनिकल जांच की. जांच के अआधार पर सूचना के आधार पर 3 आरोपियो की पहचान की गयी. पुलिस उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया. उनसे पूछताछ की गयी. सख्ती से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियो के नाम बताये और साथ ही इलाकों में किये गए वारदात को कबुल किया.

इस मामले में 3 आरोपी टिल्लू उर्फ कुनाल, आलम, और अनुज एवं 06 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ थाना भिलाई नगर में 4 , मोहन नगर के 1 चौकी स्मृति नगर 1, वैशाली नगर 1, खुर्सीपार में 2, जामुल में 1, चौकी जेवरा सिरसा में 3 यानी कूल 14 केस दर्ज है. लूट, चोरी, झपटमारी, हत्या का प्रयास सहित विभिन्न थानो में 14 मामले दर्ज है. इन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया गया. इमके पास से घटना में इस्मेमाल हथियार एवं रकम की बरामद की गयी है. साथ ही 4 मोबाईल, 2 चाकू, 1 कटर, 3 दो पहिया वाहन को जप्त किया गया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story