Begin typing your search above and press return to search.

CG News: CG में विधायक बुरे फंसे, किसानों के खाते से फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर 42 लाख का गबन, पुलिस ने दर्ज किया केस

CG News: जैजैपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू की मुसीबत बढ़ती दिख रही है। किसानों के फर्जी हस्ताक्षर और ब्लैंक चेक का उपयोग करने के आरोप में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है। हकीकत जानने के लिए कांग्रेस ने जानकारी तलब की है, उधर भाजपा विधायक की गिरफ्तारी के लिए सड़क पर उतर आयी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया है।

CG News: CG में विधायक बुरे फंसे, किसानों के खाते से फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर 42 लाख का गबन, पुलिस ने दर्ज किया केस
X
By Anjali Vaishnav

CG News: रायपुर। अक्सर विवादों से घिरने वाले जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू इस बार गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस भी फूंक- फूंक कर कदम रख रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अभी तक कांग्रेस का क्या रुख रहेगा, तय नहीं हो सका है। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम या रात तक इस मसले पर चर्चा होगी और उससे पहले कांग्रेस नेताओं ने हकीकत जानने के लिए जानकारी तलब की है। पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि इस बार का मामला तो गंभीर है, मगर पीसीसी में चर्चा के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। धान खरीदी केंद्र में मैनेजरके रूप में पदस्थ रहते हुए बालेश्वर साहू पर आरोप है कि अपने सहयोगी के साथ मिलकर किसानों के फर्जी हस्ताक्षर और ब्लैंक चेक का इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2015 से 2025 तक 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की और किसानों की रकम गबन कर गए ।

एफआईआर के बाद पुलिस ने अभी तक गिरफ्तारी या पूछताछ जैसा कदम नहीं उठाया है। खुद विधायक ने अब तक कहीं पर इस मसले में सफाई नहीं दी है और भाजपा नेताओं का आरोप है कि विधायक जांच का सामना करने की जगह भागते फिर रहे हैं। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने जैजैपुर के आरोप लगाया कि विधायक बालेश्वर साहू और उनके सहयोगी गौतम राठौर द्वारा फर्जी हस्ताक्षर, ब्लैंक चेक और बैंक दस्तावेजों का दुरुपयोग करके वर्ष 2015 से 2025 तक कुल 42 लाख 78 हजार रुपये की अवैध निकासी की गई है। श्री चंद्रा ने कहा कि यह कोई सामान्य गलती नहीं बल्कि एक सुनियोजित अपराध और भ्रष्टाचार का चरम उदाहरण है। विधायक साहू ने ग्राम फरसापाली निवासी राजकुमार शर्मा, उनकी पत्नी रीता शर्मा और मां जैतिन शर्मा के नाम से संचालित बैंक खातों से छलपूर्वक रकम निकालकर किसानों को आर्थिक रूप से बर्बाद करने का कृत्य किया है। उनका दावा है कि पुलिस जांच में प्रथम दृष्टया अपराध के तथ्य सामने आ चुके हैं, गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं और आगे की विवेचना में कई बड़े खुलासे होने बाकी हैं। यह भी आरोप है कि दूसरे किसानों के नाम पर बैंकों से ऋण उठाया गया है।

विवादों से नाता

कांग्रेस विधायक बालेश्वर का विवादों से पुराना नाता है। पिछले दिनों पड़ोसी से मारपीट के मामले में उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। एक वर्ष पूर्व एक बुजुर्ग शंकर प्रसाद राठौर से कालर पकड़कर मारपीट करने का आरोप है, जिसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। दो-तीन साल पहले राजकुमार शर्मा के घर घुसकर बालेश्वर ने उनके परिवार से मारपीट की थी, जिसका सीसीटीवी सबूत मौजूद है और मामला न्यायालय में लंबित है। इन मामलों को देखते हुए भाजपा ने मांग की है कि कांग्रेस पार्टी तत्काल बालेश्वर साहू को विधायक पद और पार्टी से निष्कासित करे। विधायक की शीघ्र गिरफ्तारी हो, क्योंकि अपने पद का दुरुपयोग कर वे सबूत नष्ट कर सकते हैं। पीड़ित किसानों को पूरा हर्जाना और न्याय दिलाया जाए।

दो जिलों की भाजपा सक्रिय-

मामला सामने आने के बाद से दो जिलों के भाजपा नेता सक्रिय हो गए हैं और विधायक के खिलाफ मोर्चा खुल गया है। जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों के भाजपा नेताओं ने पुलिस को ज्ञापन सौंप कर विधायक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि बालेश्वर साहू का विधायक बनने से पहले से ही कमीशन, करप्शन और क्राइम से गहरा संबंध रहा है। यह व्यक्ति हमेशा विवादों में रहा है। किसानों का फर्जी अंगूठा लगाकर बैंक से लाखों रुपये निकालना बेहद घिनौना अपराध है। उसे विधायक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। श्री चंदेल ने कहा कि जब बालेश्वर साहू धान खरीदी केंद्र में प्रबंधक थे, तब भी भारी गड़बड़ियां हुई थीं, जिसकी जांच होने पर कई नए भ्रष्टाचार के खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह धोखाधड़ी सिर्फ एक या दो किसानों की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के साथ विश्वासघात है। ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े, सक्ति जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गभेल, जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी चंद्रा, उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, मोहनकुमारी साहू, कीर्तन चंद्रा, रामनरेश यादव, अनुभव तिवारी और आशुतोष गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story