CG Accident News: तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूल जा रहे छात्रों को कुचला, दो की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने वाहन में लगा दी आग
CG Accident News: रायपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. तेज रफ्तार एक हाइवा ने बाइक से स्कूल जाए रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी.
CG Accident News: रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहाँ तेज रफ्तार एक हाइवा ने बाइक से स्कूल जाए रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनो छात्रों की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
जानकारी के मुताबिक़, घटना जिले के आरंग थाना क्षेत्र के उगेतरा-नवागांव खार के पास हुई है. बुधवार को कक्षा 9वीं का छात्र धीरज सेन (16 वर्ष) और 10वीं का छात्र (17 वर्ष) रूपेश साहू दोनों छात्र बाइक से तोरला स्थित शासकीय हाईस्कूल जा रहे थे. दोनों छात्र ग्राम उगेतरा के रहने वाले थे. तभी नवागांव खार के पास विपरीत दिशा से आ रहे मुरूम से भरे हाइवा ने बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गए. दोनों को अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां 10वीं के छात्र रूपेश साहू की मौत हो गई. छात्र धीरज सेन को इलाज के लिए रायपुर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
वही, दुसरी तरफ घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. गुस्साएं ग्रामीणों ने हाइवा में आग लगा दी. आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने समझाबूझाकर ग्रामीणों को शांत करवाया. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर हाईवा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.