Begin typing your search above and press return to search.

CG News: कैंसर पीड़ित महिला पुलिस निरीक्षक का निधन, पति पुलिस विभाग में हैं निरीक्षक

CG News:–कोरबा जिले में पदस्थ महिला निरीक्षक मंजूषा पांडे ने कैंसर के चलते अपनी जान गंवा दी। उनका रायपुर के अस्पताल में उपचार चल रहा था। उनके पति भी पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनका 9 साल का एक बेटा है।

CG News: कैंसर पीड़ित महिला पुलिस निरीक्षक का निधन, पति पुलिस विभाग में हैं निरीक्षक
X
By Chitrsen Sahu

कोरबा। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग की 2008 बैच की महिला पुलिस निरीक्षक मंजूषा पांडे का रायपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लंबे समय से जूझ रही थीं। मंजूषा पांडे के पति मृत्युंजय पांडे भी पुलिस विभाग में निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनके निधन की खबर से पुलिस विभाग, परिजनों और शुभचिंतकों में गहरा शोक फैल गया है।

मंजूषा कोरबा जिले में पदस्थ थीं। जिले के बालको थाना की प्रभारी रहते हुए मंजूषा पांडे ने कई उल्लेखनीय कार्य किए। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि उस वक्त सामने आई जब मेडिकल कॉलेज से एक नवजात के अपहरण का मामला हुआ। मंजूषा की सूझबूझ और की गई कार्रवाई से बच्चा सकुशल बरामद हो गया। इस सफलता ने उन्हें न केवल विभाग में बल्कि आम जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया।

परिवार और पृष्ठभूमि:

मंजूषा पांडे मूल रूप से रायगढ़ की रहने वाली थीं। उनके पति मृत्युंजय पांडे इस समय कोरबा जिले के हरदीबाजार थाने में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं। दंपती का एक 9 वर्षीय पुत्र है। मृत्युंजय पांडे का पैतृक घर बिलासपुर जिले में है। बालको थाना प्रभारी के कार्यकाल के बाद मंजूषा को परिवार परामर्श केंद्र की जिम्मेदारी भी मिली, जहां उन्होंने वैवाहिक और सामाजिक विवादों को संवेदनशीलता से सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।

विभाग में शोक की लहर:

वरिष्ठ अधिकारियों ने मंजूषा पांडे के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की और इसे विभाग के लिए क्षति बताया। सहकर्मियों ने कहा कि वे एक अनुशासित, संवेदनशील और जनहितैषी अधिकारी थीं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में कई लोगों का भरोसा जीता। उनकी असमय मृत्यु से पुलिस बल ने एक कर्मठ अधिकारी और समाज ने एक संवेदनशील प्रहरी खो दिया है।

पुलिस विभाग में आ रही दो दिनों से बुरी खबर:

कोरबा पुलिस विभाग में दो दिनों से बुरी खबर आ रही है। एक दिन पहले कोरबा जिले के तीन पुलिसकर्मियों के तीन बच्चे तालाब में डूब कर जान गंवा बैठे थे। वहीं अब दूसरे दिन इसी जिले में पदस्थ निरीक्षक दंपत्ति में से पत्नी भी कैंसर के चलते जिंदगी से जंग हार बैठी

Next Story