Begin typing your search above and press return to search.

CG News: ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी: तस्कर गिरोह में नाबालिग भी, पुलिस ने किया जुवेनाइल बोर्ड के हवाले

CG News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह अब नाबालिगों पर निशाना साध रहे हैं। ऐसे ही एक चाैंकाने वाला मामला छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस के हाथ लगा है। ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी के धंधे में एक नाबालिग को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नाबालिग के साथ 24 साल का एक युवक भी था। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। युवक को ज्यूडिशयल रिमांड पर जेल भेज दिया है। नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के हवाले कर दिया है।

CG News: ब्राउन शुगर और चरस की तस्करी: तस्कर गिरोह में नाबालिग भी, पुलिस ने किया जुवेनाइल बोर्ड के हवाले
X
By Radhakishan Sharma

CG News: मुंगेली। छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस ने ब्राउन शुगर और चरस के साथ एक युवक और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 2.80 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।

मुंगेली एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जरहागांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 16 अगस्त की शाम ग्राम छतौना मेन रोड पर घेराबंदी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि बिलासपुर से मुंगेली की तरफ दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर आ रहे हैं। शाम करीब 7.05 बजे बिलासपुर की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई। मोटर साइकिल में दो लोग सवार थे।

तलाशी के दौरान पीछे बैठे नाबालिग के जेब से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल मिला। वहीं, बाइक चला रहे दिवी उर्फ बाबू पाठक (24) मुंगेली के कब्जे से 20.18 ग्राम चरस और एक आईफोन जब्त किया गया। आरोपियों को थाने लाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।

टीम में ये रहे शामिल

कार्रवाई में जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी एसआई सुशील बंछोर, आरक्षक नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, भुवन चतुर्वेदी, रवि जांगड़े, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पाण्डेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, उमेश सोनवानी, रोहित पटेल और पेखन गेंदले की सराहनीय भूमिका रही।

Next Story