Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बॉन्ड-पोस्टिंग में देरी, वेतन विसंगति, बॉन्डेड डॉक्टर्स के लिए जमानत अनिवार्यता को हटाने हड़ताल पर जा सकते हैं डॉक्टर्स

CG News: फेडरेशन के सदस्यों ने कहा है की यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो भविष्य में सभी डॉक्टर्स और बॉन्डेड डॉक्टर्स हड़ताल पर जा सकते है

CG News:  बॉन्ड-पोस्टिंग में देरी, वेतन विसंगति, बॉन्डेड डॉक्टर्स के लिए जमानत अनिवार्यता को हटाने हड़ताल पर जा सकते हैं डॉक्टर्स
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरशन (CGDF) एवम जेडीए छत्तीसगढ़ ने राज्य के बोंडेड डॉक्टर्स के लिए उच्च शिक्षा हेतु NOC प्रक्रिया में अनिवार्य की गई 25 से 50 लाख रुपये की संपत्ति गिरवी रखने या बैंक जमानत की कठोर शर्त को तत्काल समाप्त करने की मांग की है। साथ ही बांड पोस्टिंग में हुई देरी को बांड अवधि में शामिल करने और इंटर्न, पीजी और बॉन्डेड डॉक्टर्स की वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की है।

NOC अनिवार्यता बड़ी बाधा

फेडरेशन के अनुसार, NOC अनिवार्यता राज्य के मेधावी और प्रतिबद्ध डॉक्टरों की उन्नत शिक्षा प्राप्त करने की राह में एक बड़ी बाधा है। यह नियम युवा डॉक्टरों, जिन्होंने अभी-अभी अपनी शिक्षा पूरी की है, के लिए उच्च शिक्षा के सपनों को पूरा करना लगभग असंभव बना रहा है, क्योंकि उनके पास इतनी बड़ी राशि की व्यवस्था कर पाना व्यवहारिक नहीं है।

CGDF के अध्यक्ष डॉ हीरा सिंह का मानना है यह नियम उच्च शिक्षा के अधिकार का हनन है और इससे न केवल डॉक्टरों के व्यावसायिक विकास को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि इसका दीर्घकालिक प्रभाव राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा, क्योंकि डॉक्टरों को नवीनतम चिकित्सा ज्ञान और कौशल हासिल करने से रोका जाएगा। अनुबंधित पीजी डॉक्टर्स (69 हज़ार)को ,पीजी रेसिडेंट( वेतन 74600) से कम वेतन मिलता है ये केवल छत्तीसगढ़ में ऐसा है जहाँ डिग्री कम्पलीट (MD/MS)करने के बाद आपका वेतन और कम हो जाता है, इस विसंगति को तत्काल दूर करना चाहिय।

जेडीए रायपुर के अध्यक्ष डॉ रेशम सिंह ने सुझाव दिया है कि सरकार बोंड समझौते की शर्तों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं, जैसे कि एक कानूनी शपथ पत्र (एफिडेविट) को स्वीकार करने पर विचार कर सकती है, जो कि एक व्यवहारिक और उचित समाधान होगा।

छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने राज्य के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को एक ज्ञापन देकर इस नियम को तत्काल प्रभाव से हटाने और एक डॉक्टर-हितैषी नीति लागू करने का अनुरोध किया है।

सीजीडीएफ टीम /जेडीए टीम ने बोंडेड डॉक्टर्स के उच्च शिक्षा अध्ययन के लिए noc रूल को हटाने के लिए पोस्ट कार्ड अभियान चालू किया है

फेडरेशन के सदस्यों ने कहा है की यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट /इंटर्न /पीजी डॉक्टर्स और बॉन्डेड डॉक्टर्स हड़ताल पर जा सकते है

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story