CG News: BMO सस्पेंड, विधायक से पंगा लेना पड़ा भारी, सड़क हादसे के बाद बिगड़ा था महौल, जानिए पूरा मामला
CG News: बीते दिनाें अंबिकापुर सीतापुर मार्ग पर तेज रफ्तार कार के चपेट में आने से मां और बेटे की मौत हो गई थी। पति के गंभीर रूप से घायल होने के बाद एंबुलेंस और त्वरित चिकित्सा सुविधा ना मिलने का आरोप लगाते हुए विधायक ने मौके पर पहुंचकर BMO से गाली गलौज व एंबुलेंस के ड्राइवर से मारपीट कर दिया था। गुस्साए विधायक ने बीएमओ को आन द स्पाट सस्पेड भी कर दिया था। इस बीच बीएमओ के बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद सीएमएचओ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बीएमओ डा संतोष सिंह को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। सीएमएचओ ने अपने आदेश में बीएमओ पर घायल को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।

CG News
CG News: सरगुजा। सरगुजा जिले में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो और बतौली के खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) के बीच नोंक-झोंक व विवाद के बाद सीएमएचओ ने एक आदेश जारी कर BMO को पद से हटा दिया गया है। मामला एक सड़क हादसे से जुड़ा है, जिसमें गंभीर रूप से घायल मरीज को उचित उपचार देने में लापरवाही बरती गई। मरीज को उपचार के बजाय टाटा मैजिक वाहन में डालकर रेफर किया गया, जिससे नाराज़ विधायक ने बीएमओ को निलंबित करने की अनुशंसा की थी। इस अनुशंसा के बाद संयुक्त संचालक ने जांच समिति गठित की।
जांच में दोषी पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने कार्रवाई करते हुए डॉ. संतोष सिंह को उनके पद से हटा दिया। उन्हें बटईकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ किया गया है और मुख्यालय में रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ. संतोष सिंह का आरोप है कि विधायक टोप्पो ने एम्बुलेंस चालक को थप्पड़ मारा और उनके समर्थकों ने उनके साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। विवाद के बाद बुधवार शाम CMHO ने आदेश जारी कर डॉ. सिंह को प्रभार से मुक्त कर दिया।
विधायक व बीएमओ के बीच हॉट टॉक का वीडियो हुआ था वायरल-
सरगुजा जिले में स्वास्थ्य सुविधा का बुरा हाल है। यही कारण है कि हेल्थ अफसर और जनप्रतिनिधियों के बीच हाट टाक,विवाद आम बात हो गई है। सीतापुर मार्ग में रोड एक्सीडेंट में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी। पति गंभीर रूप से घायल था। एंबुलेंस को लेकर सीतापुर एमएलए और बतौली बीएमओ के बीच तकरार और हाट टाक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। गुस्सा का आलम ये कि एमएलए ने बीएमओ को सीधे आन द स्पाट सस्पेंड कर दिया।
बीएमओ के एक वीडियो ने मामले को बढ़ाया-
घटना के बाद बतौली के BMO खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष सिंह ने सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो पर मारपीट और गाली-गलौज के गंभीर आरोप लगाया था। डॉ. सिंह का आरोप लगाया कि विधायक टोप्पो ने अस्पताल परिसर में न सिर्फ़ उनके साथ, बल्कि एंबुलेंस चालक के साथ भी बदसलूकी और हाथापाई की। यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब दो दिन पहले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई थी और घायलों को तत्काल एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पाई थी।
एंबुलेंस सेवा में हुई देरी और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर विधायक टोप्पो का गुस्सा भड़क गया था। उन्होंने मौके पर अव्यवस्था को लेकर नाराज़गी जताते हुए BMO खंड चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करने की मौखिक अनुशंसा कर दी।
विधायक के कड़े तेवर और तल्खी के बाद डॉ. सिंह ने मीडिया के सामने आकर विधायक पर शारीरिक और मौखिक हमला करने का आरोप लगाया था। बीएमओ ने चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि मुझे निलंबित किया गया तो स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। अब जबकि सीएमएचओ ने बीएमओ को हटा दिया है, बीएमओ की इस चेतावनी का कितना असर होता है, यह भी देखने वाली बात होगी।
