Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बीजेपी नेता समेत दो की हत्या, अपहरण कर उतारा मौत के घाट, शव के पास मिले पर्चे-लिखा-चेतावनी दी थी, नहीं माने...

दो उपसरपांचों का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। पुलिस संदेह जता रही है कि दोनों की हत्या नक्सलियों ने की है। शव के पास से पर्चे भी मिले है, जिसमें मृतकों को बीजेपी नेता बताया गया है।

CG News: बीजेपी नेता समेत दो की हत्या, अपहरण कर उतारा मौत के घाट, शव के पास मिले पर्चे-लिखा-चेतावनी दी थी, नहीं माने...
X
By Sandeep Kumar

CG News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में दो उपसरपंच की हत्या कर दी गई। दोनों घटना अलग-अलग क्षेत्र की है। दोनों शव के पास से पर्चे मिले है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने ही दोनों का अपहरण कर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के मुताबिक, पहली घटना बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र की है। पूर्व सरपंच सुखराम अवलम का शव आज सुबह सड़क पर मिला। बताया जा रहा है कि बुधवार को ही सुखराम का मुर्गा बाजार से अपहरण हो गया था। परिजनों ने सुखराम की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। आज सुबह शव नैमेड के इलाके में मिला। शव के पास से एक पर्चा भी मिला है।

वहीं, दूसरी घटना भैरमगढ़ थाना क्षेत्र की है। आदावाड़ा गांव के पूर्व सरपंच परसा सुकलू का शव आज सुबह सड़क पर मिला। शव के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पर्चे मिले। पर्चे में लिखा था कि सुकालू बीजेपी नेता था और उसे कितने बार बीजेपी का कार्य करने के लिए चेताया गया था। फिर भी वो नहीं माना। इसलिए पीएलजी द्वारा मौत की सजा दी गई है।

बता दें कि परसा सुकालू बीजेपी नेता था और पूर्व उपसरपंच भी। क्षेत्र में परसा सुकालू मजबूत कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था। वहीं, मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को परिचित के अंतिम संस्कार से वापस लौटने के दौरान वो अचानक लापता हो गए थे। परिजनों ने पुलिस कि अज्ञात लोगों ने पूर्व उपसरपंच का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी । फिलहाल दोनों ही मामलों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है....

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story