Begin typing your search above and press return to search.

CG News: BJP की बड़ी खबर: भाजपा नेताओं की क्लास लेने शिवप्रकाश आ रहे रायपुर, नई टीम को देंगे टिप्स

CG News: पहली बार भाजपा की बैठक में पूर्व जिला अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। रायपुर में 30 अगस्त को होने वाली दिनभर की बैठक में नई टीम के साथ पुरानी टीम के सदस्यों को भी बुलाया गया है। इसके बाद 31 अगस्त को भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की भी बैठक होगी।

CG News: BJP की बड़ी खबर: भाजपा नेताओं की क्लास लेने शिवप्रकाश आ रहे रायपुर, नई टीम को देंगे टिप्स
X

CG News

By Supriya Pandey

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रभारी और राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश 30 अगस्त को रायपुर में छत्तीसगढ़ भाजपा के नए व पूर्व पदाधिकारियों, नए जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों की क्लास लेने जा रहे हैं। खास बात यह है कि पहली बार ऐसी बैठक में सभी जिलों के पूर्व अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा की टीम हाल ही में बनी है, इस लिहाज से शिवप्रकाश का आना महत्वपूर्ण है। बैठक में आगामी कार्ययोजनाओं का खाका पेश कर दिया जाएगा। 31 अगस्त को केवल प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे।

30 अगस्त को भाजपा ने प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया है। इसमें शिव प्रकाश सहित भाजपा के दिग्गज संबोधन के जरिए नई टीम और टीम के पुराने सदस्यों को विषयागत प्रशिक्षण देंगे। पार्टी सू़त्रों का कहना है कि चूंकि टीम नई बनी है और टीम के पुराने सदस्यों से भी पार्टी का ही काम लिया जाना है, इस लिहाज से पूर्व टीम को भी बुलाया गया है। पूर्व सदस्यों को नई जिम्मेदारी दी जाएगी, ताकि सामंजस्य के साथ संगठन का काम आगे बढ़ सके।

अभी पार्टी की ही सरकार है, ऐसे में संगठन के पदाधिकारियों को कामकाज और चरित्र संतुलित रखने की सलाह दी जा सकती है। ज्ञात हो कि इससे पहले मैनपाट के चिंतन शिविर में मंत्रियों को भ्रष्टाचार और ठेकेदारों से दूर रहने की स्पष्ट चेतावनी दी गई थी। सभी मंत्रियों को चेतावनी का संदेश भी साफ था कि अभी किसी मंत्री को हटाया नहीं जाएगा, बल्कि गलतियां दुरुस्त करने का समय दिया जाएगा। मंत्रिमंडल विस्तार में यही हुआ भी, किसी को हटाए बगैर तीन नए मंत्री बना दिए गए हैं। सुबह साढ़े दस बजे से शाम तक चलने वाले प्रशिक्षण में हर वक्ता को अलग- अलग विषय दिया गया है, मगर सभी का ध्यान शिवप्रकाश के भाषण पर रहेगा। संकेत हैं कि नई टीम को अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ काम करने की सलाह दी जाएगी, क्योंकि अगले विधानसभा चुनाव का भार इन्हीं पर रहने वाला है।

सेवा पखवाड़ा के जरिए गांवों के जन-जन से जुड़ेंगे भाजपाई-

पार्टी सूत्रों ने बताया कि संगठन ने सेवा पखवाड़ा का खाका खींच लिया है। इसमें शहर और गांवों में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पौधरोपण से लेकर सफाई का काम करना है। संगठन का मानना है कि यह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सिद्धांत के अनुरूप भी है और इसके जरिए संगठन का अंतिम छोर भी जन- जन से जुड़ कर काम करेगा। सफाई अभियान और पौधरोपण को वृहद स्तर पर चलाने का लक्ष्य रखा गया है। संगठन जब सफाई करने उतरेगा, तब निश्चित रूप से प्रशासन भी सक्रिय होगा और इससे जनता का ही फायदा होगा।

Next Story