CG News: बीजेपी के पूर्व विधायक की बेटी ने की आत्महत्या, उत्तराखंड में कर रही थी पढ़ाई
CG News: बीजेपी के पूर्व विधायक और दिवंगत भीमा मंडावी की बेटी ने उत्तराखंड में आत्महत्या कर ली

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के पूर्व विधायक और दिवंगत भीमा मंडावी की बेटी ने उत्तराखंड में आत्महत्या कर ली। उत्तराखंड में पीजी में रह कर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी और वहीं उन्होंने खुदखुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है। उत्तराखंड पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना उत्तराखंड की है। देहरादून में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। मृतिका का नाम दीपा मंडावी था। बताया जा रहा है कि दीपा देहरादून में अपने सहेलियों के साथ रुम किराये में लेकर रह रही थी। लेकिन सप्ताह भर पहले ही उसने पीजी में शिफ्ट हो गई थी। आज रविवार को पीजी में दीपा ने सुसाइड कर लिया।
इस घटना की सूचना के बाद दंतेवाड़ा से उनके परिजन उत्तराखंड के लिए निकले हैं। बता दें कि भीमा मंडावी की सबसे बड़ी बेटी ने 2013 में रायपुर में सुसाइड किया था।
मालूम हो कि भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने कुआकोंडा के श्यामगिरी में आईईडी ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट में भीमा मंडावी की मौत हो गई थी। साथ ही तीन पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे।