Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बिलासपुरिहा गुरुजी से जापान में मिले सीएम साय, जापान का स्कूल खुलेगा छत्तीसगढ़ में

CG News: जापान प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मुलाकात बिलासपुर के शिक्षाविद् डॉ. निशांत मिश्रा से हुई। डॉ. मिश्रा से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने जापान का स्कूल छत्तीसगढ़ में खोलने की संभावनाओं पर भी बात की।

CG News: बिलासपुरिहा गुरुजी से जापान में मिले सीएम साय, जापान का स्कूल खुलेगा छत्तीसगढ़ में
X

CG News

By Supriya Pandey

CG News: बिलासपुर। जापान के योकोहामा में कोहोना इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हैं डॉ निशांत मिश्रा। वे सपरिवार वहीं रहते हैं। डॉ मिश्रा की पढ़ाई बिलासपुर में ही हुई है और सीएमडी कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त कर विदेश चले गए हैं। अभी वे जापान में ही प्रिंसिपल हैं। मुख्यमंत्री श्री साय के प्रवास की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने उनसे संपर्क कर मुलाकात करवाई।

योकोहामा में चल रहे कोहोना इंटरनेशनल स्कूल का संचालन कावासकी शहर में भी किया जा रहा है। खास बात यह है कि यह स्कूल लंदन के कैम्ब्रिज स्कूल से संबद्ध है। इसके चेयरमैन शिखा शर्मा और डायरेक्टर के रूप में संदीप शर्मा व सुनील विश्वनाथन काम कर रहे हैं। स्कूल मैनेजमेंट ने मुख्यमंत्री और उनके साथ गए अधिकारियों को अपने यहां भोजन पर आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने जापान की शिक्षा व्यवस्था को बारीकी से समझा और फिर कहा कि छत्तीसगढ़ में भी जापान की तरह शिक्षा देने की संभावना देखी जाएगी। मुख्यमंत्री इस वक्त वल्र्ड एक्सपो कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जापान के प्रवास पर हैं।

डॉ मिश्रा का बिलासपुर से पुराना नाता है। मध्य नगरीय चौक के निवासी डॉ मिश्रा ने भिलाई के रेलवे स्कूल में कक्षा एक से आठ तक की पढ़ाई की थी। फिर छत्तीसगढ़ और मिशन स्कूल में 12वीं तक की शिक्षा ली। बीए और एम की पढ़ाई सीएमडी कॉलेज बिलासपुर में लेने के बाद बीएड और एमएड जैसी डिग्री उन्होंने गुरु घासीदास विवि से ली थी। जैन इंटरनेशनल स्कूल में सेवाएं देने के बाद उन्होंने कुछ समय राजनांदगांव में बिताया और फिर विदेश के संस्थानों में जाने के लिए प्रयासरत रहे। वर्ष 2013 में वे दक्षिण अफ्रीका चले गए थे और बच्चों को शिक्षा देने के साथ ट्रेनिंग देते रहे। वहां तीन साल तक जिस स्कूल में शिक्षा देते रहे, वह दक्षिण अफ्रीका में लगातार टॉप पर रहा। सेंट्रल हाई इंटरनेशनल नाम का यह स्कूल लंदन के कैम्ब्रिज स्कूल के सिलेबस के आधार पर चलता था। बाद में वे जापान चले गए और अब तक वहीं हैं।

Next Story