CG News: 17 मवेशियों को काटने ले जा रहे थे बूचड़खाने: पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, दो मवेशी की ट्रक में ही हो गई थी मौत
CG News: उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों से भरी ट्रक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस की घेराबंदी के दौरान ट्रक को खड़ी कर ड्राइवर भाग निकला। ट्रक में बैठा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Bilaspur News
CG News: बिलासपुर। उत्तर प्रदेश के बूचड़खाने लेकर जा रहे 17 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ने में छत्तीसगढ़ के रतनपुर पुलिस को सफलता मिली है। 17 भैसों में दो की मौत ट्रक में ही हो गई थी। ट्रक में भैसों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था भी नहीं की गई थी। भूख प्यास और भीड़ में दबकर दो भैसौं की ट्रक में ही मौत हो गई थी एक भैस की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के गिरफ्तार में तस्कर ने उत्तर प्रदेश बूचड़खाना लेकर जाने की जानकारी दी।
पुलिस को गौ तस्कर की सूचना मिली थी। रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग में रतनपुर की ओर आ रही आयशर वाहन में बिना चारा पानी के मवेशियों को ठूंस-ठूंसकर भरकर उत्तर प्रदेश बूचड़खाना ले जा रहा है। पुलिस ने ट्रक का पीछा करना शुरू किया। पुलिस वाहन को आते देखकर ट्रक का ड्राइवर आगे ले जाकर ट्रक को रोका और भाग खड़ा हुआ। ट्रक में बैठे एक व्यक्ति मिला। उसने अपना शाहरूख कुरैशी पिता इदरीश कुरैशी, उम्र 25 वर्ष, साकिन दढी हसनपुर, थाना चुसाना, जिला सामली (उप्र) का रहना बताया।
ट्रक में मिले 17 मवेशी, दो की हो गई थी मौत, एक की हालत गंभीर
वाहन की तलाशी के दौरान 17 मवेशी मिले। जिसमें 13 भैंसा, 02 भैंस तथा 02 भैंसा मृत अवस्था में गाड़ी के अंदर बिना चारा पानी के मिला। शाहरूख कुरैशी को मवेशी तस्करी, खरीदी बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिवहन के संबंध में परमिट भी नहीं मिला और अनुमति पत्र भी नहीं पेश कर सका।
पुलिस ने 17 मवेशियों की कीमत तकरीबन 595000 रूपये, 01 आयशर वाहन कीमत 1000000 रूपये, एक रियल मी कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन 7000 रूपये, एक विवो कंपनी का मोबाइल कीमत तकरीबन 7000 रूपये कुल कीमत 1609000 तय किया है। मवेशी,वाहन व मोबाइल की जब्ती बनाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय के नेतृत्व मे थाना प्रभारी रतनपुर संजय सिंह राजपूत, बेलगहना प्रभारी उनी राज सिंह, सउनि पवन सिंह एवं आर.महादेव कुजूर,आर मुकेश सूर्यवंशी,आर.अविनाश शर्मा,आर.योगेश पांडे,आर.अभिषेक कश्यप ,आर.ओमप्रकाश कश्यप ,आर.राजेन्द्र साहू ,आर.हरनारायण नेटी,आर.हरिशंकर चन्द्रा।
