Begin typing your search above and press return to search.

CG News: पेशी के दौरान कोर्ट परिसर बना अखाड़ा, आपस में भिड़े दो हेड कॉन्स्टेबल, कॉलर पकड़कर एक दूसरे की कर दी पिटाई

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोर्ट (Bilaspur Court News) में उस वक्त बवाल मच गया जब दो आरक्षक आपस ही भीड़ गए और एक दूसरे की कॉलर पकड़कर मारपीट करने (Court Constable Fight) लगे. उन्होंने कोर्ट का लिहाज भी न रखा और उसे अखाड़ा बना दिया.

Bilaspur Court News
X

Bilaspur Court News

By Neha Yadav

CG News: बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोर्ट (Bilaspur Court News) में उस वक्त बवाल मच गया जब दो आरक्षक आपस ही भीड़ गए और एक दूसरे की कॉलर पकड़कर मारपीट करने (Court Constable Fight) लगे. उन्होंने कोर्ट का लिहाज भी न रखा और उसे अखाड़ा बना दिया.

कोर्ट में छिड़ा विवाद

दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी (40) के तलाक होना था. उनके तलाक का मामला शुक्रवार को कोर्ट में लगा था. जिसके लिए प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी शुक्रवार को कुटुंब कोर्ट पहुंचे हुए थे. जैसे ही अरुण कमलवंशी कोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला प्रधान आरक्षक संजय जोशी ने अपने मामले में उन्हें पक्षकार बनाया है.

दो कॉन्स्टेबल आपस में भिड़े

अरुण ने केस में अपना नाम लिखाने पर आपत्ति जताई. इसे लेकर प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी और अरुण कमलवंशी विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना ही बढ़ा जज के सामने ही दोनों मारपीट करने करने लगे. जिसके बाद जज ने दोनों को कोर्ट ने बाहर निकाल दिया. कोर्ट के बाहर निकलते ही दोनों एक दूसरे का कलर पकड़ कर एक दूसरे को पीटने लगे. विवाद इतना बढ़ा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.

दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई

पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले गयी. थाना परिसर में भी प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी के साथ संजय जोशी की मां सावित्री लहरे, बहन रजनी आवले, अंकिता मुखर्जी ने गाली- गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में अरुण कमलवंशी शिकायत दर्ज कराई है. संजय जोशी ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story