Begin typing your search above and press return to search.

CG News: किराये के मकान चल रहा था धर्मांतरण का गन्दा खेल... पुलिस ने बोला धावा... दर्ज हुआ FIR, मकान सील, जानिए कहां की है घटना?

CG News: किराए के मकान में प्रार्थना सभा का आयोजन कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज किया है और मकान को सील कर दिया है।

CG News: किराये के मकान चल रहा था धर्मांतरण का गन्दा खेल... पुलिस ने बोला धावा... दर्ज हुआ FIR, मकान सील, जानिए कहां की है घटना?
X
By Ragib Asim

Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी में किराए के मकान में कन्वर्जन के लिए प्रार्थना सभा आयोजित की गई। सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और हंगामा किया। इस मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने प्रार्थना सभा करवाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही मकान को सील कर दिया गया।



सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर वार्ड नंबर 10 सिरगिट्टी निवासी सागर सिंह ठाकुर पिता चैतराम ठाकुर (25) ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि रविवार की सुबह 9 बजे प्रगति नगर गली नंबर 2 प्रतिमा अल्फ्रेड के मकान में किराएदार सरस्वती कुर्रे की बेटी संगीता श्रीवास, दामाद पवन श्रीवास अपने अन्य साथी मुकेश हथठेल, एनी रोज के साथ मिलकर मोहल्ले के रहने वाले आर्थिक रुप से कमजोर हिन्दू धर्म के नव युवतियों को बहला-फुसलाकर प्रलोभन देकर व दबाव बनाकर इसाई धर्म अपनाने के लिए प्रार्थना गीत- संगीत के माध्यम से प्रचार प्रसार कर रहे थे। हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुचा रहे हैं। मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकता भी मौके पर पहुंचे और आपत्ति जताई।

इस मामले में पुलिस ने धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मांग पर पुलिस ने उक्त मकान को सील कर दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। सिरगिट्टी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि प्रार्थना सभा आयोजन कराने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही मकान को भी सील करने की कार्रवाई की गई है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story