Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बाइक न देने पर पत्नी को प्रताड़ित कर लिया तीन तलाक, पति पर एफआईआर दर्ज

दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नाराज पति ने पत्नी की पिटाई कर उसे तीन तलाक बोल घर से निकाल दिया। समझाईश के बाद भी पति नहीं माना। विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

CG News: बाइक न देने पर पत्नी को प्रताड़ित कर लिया तीन तलाक, पति पर एफआईआर दर्ज
X
By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और तीन तलाक दे दिया। महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने में दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तारबाहर क्षेत्र निवासी पीड़िता की शादी दिसंबर 2022 में मुस्लिम रीति-रिवाज से दुर्ग जिले के सुपेला निवासी नासीर अली से हुई थी।

पीड़िता का आरोप है कि शादी के 10 दिन बाद से ही नासीर और उसकी मां फरीदा बेगम उसे कम दहेज लाने का ताना देने लगे। पति ने दहेज में बाइक की मांग की और इसके लिए उस पर मानसिक और शारीरिक रूप से दबाव बनाता रहा। महिला ने मायके की आर्थिक स्थिति बताते हुए बाइक देने से इंकार किया। इसके बाद भी पति और सास आए दिन उसे प्रताड़ित करते रहे। मायके वालों ने ससुराल वालों से मिलजुलकर रहने की समझाइश दी, जिसके बाद पीड़िता ने तानों को नजरअंदाज कर ससुराल में रहना जारी रखा। करीब 10 महीने तक प्रताड़ना सहने के बाद वह मायके लौट आई। बाद में दोनों परिवारों की बैठक में नासीर ने पत्नी को अच्छे से रखने का भरोसा दिलाया, जिस पर महिला फिर ससुराल लौट गई।

ससुराल लौटने के कुछ समय बाद ही फिर से विवाहिता के साथ मारपीट और प्रताड़ना शुरू हो गई। करीब सात महीने बाद नासीर और उसकी मां ने महिला की पिटाई की और नासीर ने उसे तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पीड़िता अब अपने मायके में रह रही है। सुलह की कई कोशिशें नाकाम होने के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

Next Story