Begin typing your search above and press return to search.

CG News: सावधान! गरजते बादलों के बीच बाहर निकलना हो सकता है जानलेवा, छत्तीसगढ़ में भाजी तोड़ने गईं महिलाओं की बिजली गिरने से हुई मौत

CG News: कवर्धा जिले में बैगा परिवार की दो महिलाएं चरौटा भाजी तोड़ने जंगल गई थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आकर दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

CG News: सावधान! गरजते बादलों के बीच बाहर निकलना हो सकता है जानलेवा, छत्तीसगढ़ में भाजी तोड़ने गईं महिलाओं की बिजली गिरने से हुई मौत
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: कवर्धा। कवर्धा जिले में बैगा परिवार की दो महिलाएं चरौटा भाजी तोड़ने जंगल गई थी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आकर दोनों महिलाओं की मौत हो गई। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

कल मंगलवार की शाम लगभग 5:00 बजे बैगा समुदाय से आने वाले एक ही परिवार की दो महिलाएं तिहरी बाई और रामबाई चरौटा भाजी तोड़ने बाहपानी के जंगल गई थी। इस दौरान गरज और चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।। बलिनदादर में पहाड़ी के निचे भाजी तोड़ रही महिलाओं के ऊपर अचानक से आकाशीय बिजली आ गिरी। जिसकी चपेट में आकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों महिलाओं के रात भर घर नहीं लौटने पर सुबह परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो दोनों का बाहपानी के जंगल में पहाड़ी के नीचे दोनो महिलाओं का शव मिला।

हादसे की सूचना मिलते ही कुकदूर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों महिलाओं के शवों को पंनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम फैल गया है। घटना के बाद गांव में भी शोक की लहर है।

बता दे कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और जल भराव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है। लगातार बारिश को देखते हुए मोहला मानपुर जिले और धमतरी जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ियों में छुट्टी भी घोषित कर दी गई है।

Next Story