CG News: भागवताचार्य आशुतोष चैतन्य महाराज गिरफ़्तार: सतनामी समाज के प्रदर्शन के बाद पुलिस की कार्रवाई
CG News: भागवत कथा के दौरान भागवताचार्य ने सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। जिस पर सतनामी समाज ने थाने का घेराव कर कार्यवाही की मांग की थी। पुलिस ने भागवताचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आज उन्हें भागवत कथा के दौरान कथास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है।

CG Ashutosh Chaitanya Maharaj News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर तहसील में कथावाचक भागवताचार्य आशुतोष चैतन्य महाराज ने भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सतनामी समाज ने थाने का घेराव किया और विरोध प्रदर्शन किया था। सतनामी समाज के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कथावाचक और भागवताचार्य आशुतोष चैतन्य महाराज के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। आज उन्हें कथास्थल से कथा के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है।
तखतपुर के टिकरीपारा टोनही डाबरी में रहने वाले एक अधिवक्ता के घर भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। भागवत कथा के दौरान कथावाचक ने सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतनामी समाज के लोगों ने नाराजगी जताई और तीन दिनों पहले तखतपुर थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन किया था। जिस पर पुलिस ने समाज की भावनाएं आहत करने पर एक्ट्रोसिटी एक्ट समेत गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया।
हालांकि अपराध दर्ज होने और मामला बिगड़ता देख कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने वीडियो जारी कर सतनामी समाज से माफी मांगते हुए उन्हें अपने परिवार के समान बताया था।
आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बिलासपुर प्रवास है। इस दौरान सतनामी समाज के लोगों के द्वारा कार्यवाही और गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किए जाने और मुख्यमंत्री से मांग करने की आशंका को देखते हुए कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कथा कहने के दौरान कथा स्थल से ही भागवताचार्य आशुतोष चैतन्य महाराज को गिरफ्तार किया। विवाद की आशंका को देखते हुए उन्हें तखतपुर की बजाय सकरी थाना पुलिस लेकर पहुंची और रिमांड में भेजने हेतु अदालत में प्रस्तुत किया है। इस संबंध में एसएसपी रजनेश सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि चाहे व्यक्ति किसी भी वर्ग का हो या कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो, कानून अपना काम करेगा और कानून तोड़ने वालों पर विधिवत कार्यवाही भी होगी।
देखें वीडियो
