CG News: शिक्षा व्यवस्था में दीमक बन बैठा भ्रष्टाचार, बीईओ के नाम पर रिश्वत का खेल, संकुल समन्वयक की वसूली का ऑडियो वायरल
CG News: अंबिकापुर। सरगुजा जिले में शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल हुआ है यहां संकुल समन्वयक के द्वारा बीईओ के नाम से शिक्षकों से वसूली की जा रही है। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में संकुल समन्वयक प्रधान पाठक को रुपए नहीं देने पर बीईओ के नाराज होने और प्रशासनिक प्रताड़ना झेलने की बात कह रहा है। वायरल ऑडियो में स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस प्रकार दीमक की तरह घर

CG News
CG News: अंबिकापुर। सरगुजा जिले में शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का ऑडियो वायरल हुआ है यहां संकुल समन्वयक के द्वारा बीईओ के नाम से शिक्षकों से वसूली की जा रही है। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में संकुल समन्वयक प्रधान पाठक को रुपए नहीं देने पर बीईओ के नाराज होने और प्रशासनिक प्रताड़ना झेलने की बात कह रहा है। वायरल ऑडियो में स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार किस प्रकार दीमक की तरह घर कर गया है।
पूरा मामला सरगुजा के उदयपुर विकासखंड का है। यहां चंद्रिका प्रसाद यादव संकुल समन्वयक के पद पर संकुल केंद्र सायर विकासखंड उदयपुर में पदस्थ है। संकुल समन्वयक चंद्रिका प्रसाद यादव का एक प्रधान पाठक से बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में संकुल समन्वयक द्वारा दो से तीन हजार रुपए मांगने की बात है। इसके अलावा अन्य स्कूलों के द्वारा भी रकम देने की बात है। एक शिक्षिका से भी रकम मांगने की बात है। इसके अलावा दूसरी शिक्षिका से भी रकम देने के लिए कहने की बात है।
रकम नहीं मिलने बीईओ साहब की नाराजगी की बात संकुल समन्वयक द्वारा प्रधान पाठक को कहीं जा रही है। इसके अलावा किन-किन स्कूलों के द्वारा पैसा नहीं दिया गया है यह भी बताया जा रहा है। संकुल समन्वय द्वारा कहा जा रहा है कि प्राथमिक शाला से बीईओ साहब 2000 तथा माध्यमिक शाला से 3000 लेंगे। जहां बालवाड़ी है वहां से भी 3000 लेने की बात संकुल समन्वयक के द्वारा कहा जा रहा है।
धमकी भरे लहजे में संकुल समन्वयक के द्वारा कहा जा रहा है कि जल में रहकर मगरमच्छ से बैर करना ठीक नहीं पैसा दीजिए और टेंशन से मुक्ति पाइए, फालतू में अधिकारियों को अपने यहां दौरा करवाना ठीक नहीं। पैसा नहीं मिलने पर अधिकारी नाराज होते हैं। साथ ही संकुल समन्वयक खुद यह कह रहे हैं कि हम ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं।
प्रधान पाठक ने की शिकायत, नोटिस जारी-
संकुल समन्वयक चंद्रिका प्रसाद यादव के खिलाफ शासकीय प्राथमिक शाला करमीपारा कुमडेवा के प्रधान पाठक पूनम कुमार भगत ने जबरन पैसा वसूली करने और जाति के गाली गलौज करने की शिकायत की है। शिकायत पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संकुल समन्वयक चंद्रिका प्रसाद यादव को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि नोटिस जारी करनेवाले बीईओ के नाम पर ही संकुल समन्वयक के द्वारा वसूली की जा रही थी।
