Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बीएड डिग्री के नाम पर ठगी, पिता-पुत्र ने ऐसे लिया झांसे में, जानिए पुरा मामला

CG News: बीएड डिग्री दिलवाने के नाम से छात्रा से पिता–पुत्र ने ठगी कर ली। रुपए वसूल कर कलिंगा यूनिवर्सिटी के नाम से फर्जी मार्कशीट छात्रा को थमा दी। यूनिवर्सिटी के वेबसाइट में न तो इस डिग्री की जानकारी थी और ना ही यूनिवर्सिटी में इस संबंध में कोई कागजात थे। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़ित के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने पर ठग पिता– पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

CG News: बीएड डिग्री के नाम पर ठगी, पिता-पुत्र ने ऐसे लिया झांसे में, जानिए पुरा मामला
X
By Radhakishan Sharma

CG News: अंबिकापुर। बी-एड की डिग्री कोर्स कराने के नाम पर पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति से 40 हजार रुपए ठगी की थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरतार किया है। वहीं इसका पिता पूर्व के एक प्रकरण में जेल में है। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है

कैस मोहमद कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार रोड चांदनी चौक मायापुर का रहने वाला है। इसने 25 जुलाई को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वह पुलिस को बताया था कि वर्ष 2022 में मेरी बेटी बी-एड एंट्रेंस परीक्षा में शामिल हुई थी। रिजल्ट के बाद पढ़ाई के लिए कॉलेज की तलाश कर रही थी। इसी बीच प्रार्थी का संपर्क शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के राइस मिल रोड निवासी करन सग्गर पिता सतीश सग्गर से हुआ। करन ने उसे झांसा दिया कि मैं रायपुर में कलिंगा यूनिवर्सिटी का ब्रोकर हूं और में तुहारी बेटी को बी-एड की डिग्री कोर्स करा दूंगा। इसके लिए चारों सेमेस्टर की फीस के रुप में 80 हजार रुपए खर्च होना बताया। प्रार्थी झांसे में आकर 40 हजार रुपए नकद करन सग्गर को दे दिया। इसके बाद प्रार्थी अपनी बेटी का एडमिशन के बारे में जानना चाहा तो करन सग्गर व उसके पिता सतीश सग्गर अपना कॉलेज होना बताते हुए नॉन अटेंडिंग सर्टिफिकेट देने की बात कहकर टालमटोल करने लगे।

थमाई फर्जी मार्कशीट

एक वर्ष बीतने के बाद करन ने कलिंगा यूनिवर्सिटी के नाम की छपी दो सेमेस्टर की मार्कशीट प्रार्थी को वाट्सएप पर भेजी, जो पूरी तरह से नकली थी। इस मार्कशीट की यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर कोई पुष्टि नहीं थी। मामले में आरोपी करन सग्गर व उसके पिता सतीश सग्गर योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी से ४० हजार रुपये की धोखाधड़ी के दोषी पाए गए। इस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी करन झग्गर को गिरतार कर लिया है। जबकि पिता सतीश जग्गर पूर्व में ही एक मामले में जेल में निरूद्ध है।

Next Story