Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बस्तर की बेटियों की सुरक्षा पर सियासत दुर्भाग्यजनक, ननों की गिरफ्तारी पर कानून अपना काम करेगा, केरल के सीएम को सीजी के सीएम का जवाब

CG News: बस्तर की बेटियों का धर्मांतरण के केस में छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा दो ननों की गिरफ्तारी पर केरल के सीएम ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मसले पर बड़ा बयान दिया हैं।

CG News: बस्तर की बेटियों की सुरक्षा पर सियासत दुर्भाग्यजनक, ननों की गिरफ्तारी पर कानून अपना काम करेगा, केरल के सीएम को सीजी के सीएम का जवाब
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। केरल की दो ननों की छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दो नैनो को छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुर्ग में उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे स्टेशन से आगरा के फातिमा अस्पताल जा रही थीं। उनके साथ तीन महिलाएं भी थी। बजरंग दल ने आरोप लगाया था कि महिलाओं पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया। जबकि केरल सरकार ने स्पष्ट कहा है कि गिरफ्तारी गलत है। तीनों महिलाएं व्यस्क हैं और नया काम शुरू करने के लिए उनके साथ आगरा जा रही थीं। केरल के सीएम के हस्तक्षेप के बाद अब दिल्ली से छत्तीसगढ़ तक हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया है और मामला सियासी रंग लेने लगा है।

ननो की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दो ननो को पकड़ा गया है, जिनके द्वारा प्रलोभन के माध्यम से ह्यूमन ट्रैफिकिंग करके मतांतरण किऐ जाने की कोशिश की जा रही थी। यह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर मामला है। इसमें जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पोस्ट कर लिखा...

'नारायणपुर की तीन बेटियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग दिलाने और उसके पश्चात जॉब दिलाने का वादा किया गया था। नारायणपुर के एक व्यक्ति के द्वारा उन्हें दुर्ग स्टेशन पर दो ननो को सुपुर्द किया गया, जिनके द्वारा उन बेटियों को आगरा ले जाया जा रहा था।

इसमें प्रलोभन के माध्यम से ह्यूमन ट्रैफिकिंग करके मतांतरण किए जाने की कोशिश की जा रही थी।

यह महिलाओं की सुरक्षा से सबंधित गंभीर मामला है। इस मामले में अभी जांच जारी है। प्रकरण न्यायालीन है और कानून अपने हिसाब से काम करेगा।

छत्तीसगढ़ एक शांतिप्रिय प्रदेश है जहाँ सभी धर्म-समुदाय के लोग सद्भाव से रहते हैं। हमारी बस्तर की बेटियों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को राजनीतिक रूप देना बेहद दुर्भाग्यजनक है।'

इधर, कांग्रेस ने भाजपा पर अटैक करते हुए कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में अल्प संख्यकों को टारगेट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। अब केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पीएम नरेंद्र मोदी से छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कैथोलिक ननों को न्याय दिलाने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि केवल बजरंग दल के लोगों के दावे पर विश्वास कर ये गिरफ्तारियां की गई हैं। सीएम ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में प्रकरण की निष्पक्षता और पारदर्शिता से जांच करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हिरासत में जाने के बाद दोनों नन अपने रिश्तेदारों तक से बात नहीं कर सकी हैं।

जानें कौन हैं दोनों नन?

बताया जाता है कि यह दोनों नन मलयाली हैं और ग्रीन गार्डन्स धार्मिक समुदाय से हैं। इनके नाम हैं सिस्टर वंदना और सिस्टर प्रीति। ये दोनों ही तीन महिलाओं के साथ ट्रेन से आगरा जा रही थीं, तभी बजरंग दल के लोगों ने रोक लिया और पुलिस बुला ली।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story