Balrampur News: होर्डिंग लगाने के दौरान हादसा! हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आया लोहे का एंगल, करंट लगने से 1 की मौत, 3 बुरी तरह झुलसे
Balrampur News:

Balrampur News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो(Balrampur Current Accident) गया. मंगलवार को होर्डिंग लगाने के दौरान लोहे का एंगल ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया. जिससे करंट लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक़, घटना बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर की है. वाड्रफनगर पुलिस चौकी के पास अंबिकापुर-बनारस मेन रोड के किनारे यह हादसा हुआ है. यहाँ ठेकेदार द्वारा फ्लेक्सी बोर्ड लगाने का काम कराया जा रहा था. मंगलवार को चार युवक को 20 फीट के लोहे के एंगल में फ्लेक्सी बोर्ड लगा रहे थे.
11 हजार KV के तार से टकराया लोहे का एंगल
जैसे उन्होंने गड्ढा खोद कर उसमे 20 फीट के लोहे के एंगल को खड़ा किया वो 11 हजार KV के तार के संपर्क में आ गया. जिससे होर्डिंग में करंट दौर गया और सभी युवक करंट की चपेट में आ गए. घटना के बाद हड़कंप मच गया. सभी यूवक बुरी तरह झुलस गए.
एक की मौत, 3 घायल
सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजपुर ब्लॉक के कर्रा निवासी दीपक राम (21) के रूप में हुई है. जबकि तीन लोग घायल हैं. घायलों में कर्रा निवासी सूरज प्रसाद, अनमोल और अमन शामिल है. जिनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है बिना अनुमति के होर्डिंग लगाई जा रही थी. नगर पंचायत से अनुमति नहीं ली गई थी. और ना ही किसी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. पुलिस का कहना है इस मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
