Begin typing your search above and press return to search.

CG News: न अस्पताल, न सड़क, न पुल… नदी पार करते वक्त महिला ने बच्चे को दिया जन्म, 15 KM बाइक पर पहुंचाया अस्पताल

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकार के किये वादे का पोल खोल दे ऐसा मामला सामने आया है. यहाँ गर्भवती महिला जिसके प्रसव का वक्त था. उसे न एंबुलेंस मिली न नदी पार करने के लिए पूल. नतीजा ये रहा महिला ने रास्ते में खुले आसमान के नीचे बच्चे को नवजात को जन्म दिया.

CG News: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य तंत्र की खुली पोल! न अस्पताल, न सड़क, न पुल… नदी पार करते महिला ने बच्चे को दिया जन्म
X

CG News

By Neha Yadav

CG News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से स्वास्थ्य व्यवस्था और सरकार के किये वादे का पोल खोल दे ऐसा मामला सामने आया है. यहाँ गर्भवती महिला जिसके प्रसव का वक्त था. उसे न एंबुलेंस मिली न नदी पार करने के लिए पूल. नतीजा ये रहा महिला ने रास्ते में खुले आसमान के नीचे बच्चे को नवजात को जन्म दिया. इतना ही नहीं नवजात को गोद में लेकर नदी पार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंची.

मामला बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के सोनहत गांव का है. पंडों जनजाति की महिला जिसे प्रसव पीड़ा हुआ. महिला को अस्पताल लेकर जाना था. लेकिन गाँव में एम्बुलेंस का आना संभव नहीं था. क्योंकि गाँव में आने के लिए न सड़क है और न नदी पार करने के लिए पूल. जिसके चलते गर्भवती महिला को बाइक से गांव से 15 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल रघुनाथनगर ले जाया जा रहा था.

तभी रास्ते में ही नदी पार करने के दौरान महिला का दर्द बढ़ा और खुले आसमान के नीचे महिला ने बच्चे को जन्म दिया. प्रसव के बाद महिला गोद में बच्चे को लेकर नदी पार कर अस्पताल पहुंची. महिला और बच्चा दोनों को सिविल अस्पताल रघुनाथनगर में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही किसी तरह की घटना नहीं हुई.

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि अब तक इन इलाकों में न पक्की सड़क पहुंची और न ही स्वास्थ्य व्यवस्था का इंतज़ाम किया गया. हजारों लोगों स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जान जोखिम डालते हैं. कभी भी कोई भी घटना सो सकती है. आखिर कब तक आम लोगों को जान जोखिम में डालना पड़ेगा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story