Begin typing your search above and press return to search.

CG News: बड़ी खबर: 52 फार्मेसी कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों में कटौती: निजी फार्मेसी कॉलेज समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जताया विरोध

CG News: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी CSVTU ने तकरीबन 52 फार्मेसी कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों में कटौती कर दी है। इसके चलते ढ़ाई हजार सीटें कम हो गई है। सीएसवीटीयू की टीम ने जब इन कॉलेजों का निरीक्षण किया तो कईयों में रेगुलर शिक्षकों की संख्या कम थी। कई कॉलेज ऐसे थे जहां नियमित प्रिंसिपल भी नहीं थे।

CG News: बड़ी खबर: 52 फार्मेसी कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों में कटौती: निजी फार्मेसी कॉलेज समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जताया विरोध
X
By Radhakishan Sharma

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी CSVTU ने तकरीबन 52 फार्मेसी कॉलेजों की 50 फीसदी सीटों में कटौती कर दी है। इसके चलते ढ़ाई हजार सीटें कम हो गई है। सीएसवीटीयू की टीम ने जब इन कॉलेजों का निरीक्षण किया तो कईयों में रेगुलर शिक्षकों की संख्या कम थी। कई कॉलेज ऐसे थे जहां नियमित प्रिंसिपल भी नहीं थे। इधर निजी फार्मेसी कॉलेज समूह ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर जताया विरोध और बताया ये कारण।

CSVTU प्रशासन के इस निर्णय के खिलाफ निजी फार्मेसी कॉलेज समूह ने राज्य शासन को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में लिखा है कि निजी फार्मेसी महाविद्यालयों की निरीक्षण के पश्चात, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने नियम विरुद्ध अनेक फार्मेसी कॉलेजों की 50% सीटे घटा दी है, जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है। टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के द्वारा यह कहा जा रहा है कि कॉलेजों के निरीक्षण में कही- कही नियमित शिक्षको की कमी और कही- कही नियमित प्रिंसिपल भी नहीं है। इसी कारण से निजी फार्मेसी कॉलेजों की सीटे कम की गयी है।

निजी विश्विद्यालयों की मनमानी

पत्र में लिखा है कि इसका वास्तविक कारण छत्तीसगढ़ के निजी विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले फार्मेसी पाठ्यक्रम है। पहले तो इन निजि विश्वविद्यालयो ने तकनीकी शिक्षा विभाग की अनुमति लिए बिना फार्मेसी पाठ्यक्रम प्रारंभ कर दिया और मनमाने तरीके से फीस व सीट बढ़ा दी। चूँकि इन निजी विश्वविद्यालयों को वार्षिक जांच करने वाली राज्य स्तर पर कोई एजेंसी नहीं है,और न ही इनके परिसर में उपलब्ध सुविधाएं जैसे लैब, लाइब्रेरी, क्लास रूम, प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक की उपलब्धता है, चूँकि इन निजी विश्वविद्यालयों में फार्मेसी पाठ्यक्रम की सीट अधिक होने व इनके पाठ्यक्रम की फीस अधिक होने के कारण इनमे प्रवेश नहीं हो पा रहा है।

पत्र में इस बात की जताई आशंका

पत्र के अनुसार इन कतिपय समूहों के द्वारा स्वामी विवेकानंद टेक्निकल विश्वविद्यालय के माध्यम से दबाव बनाकर इस तरह से नियम विरुद्ध निजी फार्मेसी कॉलेजों की सीटे कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

टेक्निकल विश्वविद्यालय द्वारा उक्त लिए गए निर्णय का निजी फार्मेसी कॉलेज समूह पुरजोर विरोध करता है, और यूनिवर्सिटी के द्वारा लिए गए इस गलत निर्णय को वापस करने की मांग करता है।

रिफार्म के लिए 6 महीने की मोहलत

अफसरों का कहना है कि जिन कॉलेजों में कमियां पाई गई उनकी सीटें कम की गई, साथ ही इसे सुधारने के लिए छह महीने का समय दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी (सीएसवीटीयू) की ओर से सत्र 2025-26 के लिए 100 से अधिक कॉलेजों को संबद्धता दी गई है। व्यापमं की ओर से मई में फार्मेसी प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया था। इसमें 16422 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नतीजे जून में जारी हुए थे।

पिछली बार बी. फार्मेसी की 4178 और डी. फार्मेसी 5151 सीटें थीं। इस बार फार्मेसी की सीटें कम होंगी। पिछली बार बी. फार्मेसी की 4178 सीटें थी। इसमें से 1916 में एडमिशन हुए थे। 2262 खाली थी। डी. फार्मेसी की 5151 सीटों में से 4679 में प्रवेश हुए थे। 502 खाली थी। इस तरह से दोनों कोर्स में 9329 सीटें थी।

नियुक्ति के लिए डेडलाइन तय

सीएसवीटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. अंकित अरोड़ा का कहना है कि 50 से अधिक फार्मेसी कॉलेजों में नियमित शिक्षकों की कमी पाई गई। कई कॉलेजों में नियमित प्रिंसिपल भी नहीं थे। इस वजह से इनकी 50 प्रतिशत सीटों में कटौती करने का कार्यपरिषद ने निर्णय लिया। इन कॉलेजों को छह महीने के अंदर नियमित शिक्षक और प्रिसिंपल की नियुक्ति करनी होगी.

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story