Begin typing your search above and press return to search.

CG News: शिक्षक सस्पेंड, बच्चों के खाने में मिलाया था फिनाइल, हॉस्टल के अधीक्षक और सहायक अधीक्षक पर भी गिरी गाज

CG News: आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय में बच्चों की सब्जी में फिनाइल मिलाने के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल भेज दिया है। फिनाइल मिलाने वाले शिक्षक को निलंबित करने कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। हॉस्टल के अधीक्षक और सहायक अधीक्षक भी कार्रवाई की गाज गिरी है। दोनों शिक्षकों को पद से हटा दिया है।

CG News: शिक्षक सस्पेंड, बच्चों के खाने में मिलाया था फिनाइल, हॉस्टल के अधीक्षक और सहायक अधीक्षक पर भी गिरी गाज
X

CG News

By Radhakishan Sharma

CG News: सुकमा। पाकेला आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय मासूम बच्चों के सब्जी में फिनाइल मिलाने वाले शिक्षक धनंजय साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी शिक्षक धनंजय साहू को जेल भेज दिया गया। सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव ने तत्काल शिक्षक के निलंबन के आदेश भी दिए हैं। वही मामले में हॉस्टल के अधीक्षक और सहायक अधीक्षक को भी हटा दिया गया है।

सुकमा जिले के छिंदगढ़ इलाके के पाकेला आवासीय पोटाकेबिन विद्यालय में 21 अगस्त को 426 बच्चों के लिए बींस की सब्जी बनाई गई थी। उसमें काफी मात्रा में फिनायल मिला दी गई थी। भोजन परोसने से पहले चखने की प्रक्रिया के दौरान चम्मच जैसे ही मुंह तक गया फिनायल की तेज गंध आई। जिसके बाद सब्जी परोसने से रोक दी गई। जिसके चलते बच्चों की जान बच गई।

हॉस्टल अधीक्षक दुजाल पटेल के अनुसार 21 अगस्त की रात बींस की 48 किलो सब्जी बनाई गई थी। अगर समय रहते गंध का पता नहीं चलता तो 426 मासूम बच्चों की जान पर खतरा मंडरा सकता था। मामले की जानकारी लगने पर सुकमा कलेक्टर देवेश ध्रुव ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी । जांच टीम में शामिल एसडीएम सूरज कश्यप,डीएमसी उमाशंकर तिवारी और एसपीसी आशीष राम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। कई बच्चों ने इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक पर आरोप लगाया। एक बच्चे ने मुंह पर गमछा बांधे एक व्यक्ति को देखा भी था जिसने सब्जी में कुछ मिलाया था।

कलेक्टर ने इस मामले में जांच के बाद एफआईआर के निर्देश दिए थे। वही यह मामला मीडिया में आते ही पूरे प्रदेश में तहलका मच गया। इस मामले ने पूरे राज्य को हिला कर दिया है। कलेक्टर के एफआईआर के निर्देश के बाद पाकेला पोटाकेबिन स्कूल में पदस्थ शिक्षक धनंजय साहू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी शिक्षक धनंजय साहू को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

शिक्षक हुआ निलंबित, हॉस्टल अधीक्षक,सहायक अधीक्षक हटाए गए–

बच्चों के भोजन में जहर मिलाने के गंभीर आरोप में शिक्षक धनंजय साहू को तत्काल निलंबित करने के आदेश कलेक्टर देवेश ध्रुव ने जारी कर दिया है। भोजन व्यवस्था पर सीधी निगरानी की जिम्मेदारी होने पर भी लापरवाही बरतने के आरोप में हॉस्टल अधीक्षक दुजाल पटेल और सहायक अधीक्षक भवन सिंह मांडवी को भी पद से हटा दिया गया है। दोनों पर कर्तव्य निर्वहन में असफल रहने का आरोप है। कलेक्टर देवेश ध्रुव ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा के साथ शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तथा गरिमामयी जीवन उपलब्ध करवाना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी किस्म की चूक हो इसे बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story