CG News: बाल-बाल बची रेस्क्यू टीम, पिकनिक मनाने गए तीन बहे, रेस्क्यू करने गई टीम भी फंसी
CG News: शहर के दो युवक और दो युवतियां पिकनिक मनाने के लिए जांजगीर-चांपा जिले के पिकनिक स्पाट देवरी पहुंचे थे। पानी के तेज बहाव में युवती और दो युवक बह गए। रेस्क्यू करने गई टीम भी फंसी.

CG News: बिलासपुर। शहर के दो युवक और दो युवतियां पिकनिक मनाने के लिए जांजगीर-चांपा जिले के पिकनिक स्पाट देवरी पहुंचे थे। वहां पर नहाने के दौरान एक युवती बहने लगी। उसे बहता देख युवक पानी में कूद गए। पानी के तेज बहाव में युवती और दो युवक बह गए। इनमें एक युवक दयालबंद का रहने वाला है। वहीं, युवती और युवक सरकंडा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना पर पंतोरा पुलिस की टीम ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी है। इधर रविवार की सुबह पानी में बहे युवक और युवतियों की तलाश में निकली रेसक्यू टीम भी पानी के तेज बहाव में फंस गई। टीम के लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
पंतोरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दयालबंद निवासी अंकुर कुशवाहा(28), बहतराई के सरोज विहार निवासी पीयुष भोई(26) सरकंडा निवासी स्वर्णरेखा ठाकुर(30) और मोनिका सिन्हा को लेकर जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा क्षेत्र स्थित देवरी पिकनिक स्पाट पर पिकनिक मनाने के लिए गए थे। उन्होंने अपने कालेज के दोस्त अर्जुनी अकलतरा निवासी लक्ष्मीशंकर राय को भी वहां बुलाया था। शाम को सभी नदी में नहा रहे थे। तभी पानी के तेज बहाव में स्वर्णरेखा बहने लगी। उसे बचाने के लिए पीयुष और अंकुर ने पानी में छलांग लगा दी। पानी का बहाव तेज होने के कारण तीनों पानी में गायब हो गए। मोनिका और लक्ष्मीशंकर ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को देकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने डीडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस और डीडीआरएफ की टीम ने पाने में बहे युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी है। रात को अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है। रविवार की सुबह एक बार फिर से उनकी तलाश की जाएगी।
घर में मचा कोहराम
हादसे की सूचना पंतोरा पुलिस की टीम ने पीयुष के बड़े भाई अमित के मोबाइल पर काल कर दी। घटना की जानकारी लगते ही घर में कोहराम मच गया। पीयुष के पिता अशोक भोई बहतराई के सरोज विहार कालोनी में रहते हैं। वे सरकारी टीचर हैं। हादसे की जानकारी लगने के बाद वे कुछ भी बोल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फार्मेसी की पढ़ाई के बाद पीयुष प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। हादसे की जानकारी लगने के बाद उनके परिवार के लोग भी घर पहुंच गए हैं।
