Begin typing your search above and press return to search.

CG News: ऑटो एक्सपो में ग्लोबल ब्रांड्स की गाड़ियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी, सिर्फ इसमें नहीं मिलेगा 50% टैक्स में छूट

CG News: छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, यह एक्सपो 20 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक श्री राम बिजनेस पार्क (ऑटो एक्सपो ग्राउंड), रायपुर में आयोजित होगा। 17 दिनों के इस भव्य आयोजन में ग्राहकों को न केवल नवीनतम वैश्विक ब्रांड्स के वाहन देखने को मिलेंगे, बल्कि सरकार की टैक्स छूट से उनकी भारी बचत भी होगी.

CG News:  ऑटो एक्सपो में ग्लोबल ब्रांड्स की गाड़ियां आकर्षण का केंद्र बनेंगी,  सिर्फ इसमें नहीं मिलेगा 50% टैक्स में छूट
X
By Anjali Vaishnav

CG News: छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन विभाग द्वारा जारी राजपत्र अधिसूचना के अनुसार, यह एक्सपो 20 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक श्री राम बिजनेस पार्क (ऑटो एक्सपो ग्राउंड), रायपुर में आयोजित होगा। 17 दिनों के इस भव्य आयोजन में ग्राहकों को न केवल नवीनतम वैश्विक ब्रांड्स के वाहन देखने को मिलेंगे, बल्कि सरकार की टैक्स छूट से उनकी भारी बचत भी होगी।

राडा नेतृत्व ने जताया सरकार का आभार

रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (RADA) ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा आगामी 'राडा ऑटो एक्सपो-2026' के लिए रोड टैक्स (जीवनकाल कर) में 50 प्रतिशत की भारी रियायत देने के निर्णय का भव्य स्वागत किया है। संस्था ने इसे प्रदेश के ऑटोमोबाइल जगत और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए नए साल का सबसे बड़ा तोहफा करार दिया है।

राडा के अध्यक्ष रविंद्र भसीन ने इस निर्णय को दूरगामी बताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी और कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप के साथ गृह मंत्री विजय शर्मा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है। भसीन ने कहा, "सरकार के इस सहयोग से प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी और व्यापारिक वातावरण में सकारात्मक संदेश जाएगा।"

पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद

राडा के वरिष्ठ पदाधिकारी कैलाश खेमानी (उपाध्यक्ष), विवेक अग्रवाल (सचिव) और मुकेश सिंघानिया ने विश्वास जताया है कि इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे। संस्था के पूर्व अध्यक्षों— अमर पारवानी, मनीष राज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, शशांक शाह और विवेक गर्ग ने साझा बयान में कहा कि पिछले एक्सपो में 29,000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी और सरकार को ₹800 करोड़ से अधिक का जीएसटी राजस्व प्राप्त हुआ था, इस बार यह आंकड़ा और भी बड़ा होने की उम्मीद है।

एक्सपो की मुख्य विशेषताएं और नियम

50% रोड टैक्स छूट: एक्सपो स्थल से खरीदे गए वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहनों को छोड़कर) के जीवनकाल कर पर 50% की सीधी बचत।

त्वरित सुविधा: एक ही परिसर में ऑन-द-स्पॉट बुकिंग, आसान फाइनेंस स्कीम और इंश्योरेंस की उपलब्धता।

वैश्विक ब्रांड्स: देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों के नए मॉडल और इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की विस्तृत रेंज।

पंजीयन की शर्त: छूट का लाभ उठाने के लिए विक्रय तिथि से 15 दिनों के भीतर पंजीयन दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

सड़क सुरक्षा योगदान: एक्सपो में बिकने वाले वाहनों के मानक मूल्य का 0.5 प्रतिशत हिस्सा सड़क सुरक्षा कार्यों में समर्पित किया जाएगा।

राडा परिवार और पदाधिकारियों सहित समस्त सदस्यों ने प्रदेश के नागरिकों को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और अपने सपनों की गाड़ी घर ले जाने के लिए सादर आमंत्रित किया है।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story