Begin typing your search above and press return to search.

CG News: ऑटो बैन, इस मार्ग पर अब नहीं दिखेगा ई-रिक्शा और सवारी ऑटो, जानिए क्यों लिया गया फैसला...

CG News: राजधानी में सुगम व्यवस्था बनाने के लिए सवारी ऑटो एवं ई रिक्शा वाहनों पर प्रतिबंध किया गया है। इसकों लेकर ऑटो संघ के पदाधिकारियों की यातायात पुलिस ने बैठक ली। बैठक में ये निर्णय लिया गया।

CG News: ऑटो बैन, इस मार्ग पर अब नहीं दिखेगा ई-रिक्शा और सवारी ऑटो, जानिए क्यों लिया गया फैसला...
X
By Sandeep Kumar

CG News: रायपुर। राजधानी के शास्त्री चौंक जाम की समस्या को हल करने के लिए ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों के कारण बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने व सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु 29 दिसम्बर से सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में ASP यातायात डॉ. अनुराग झा रायपुर द्वारा आटो चालक संघ के पदाधिकारियों की बैठक लेकर सुगम व्यवस्था बनाने में सहयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने निर्देश किया गया।

बता दें कि एक दिन पूर्व ही कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत रायपुर विश्वदीप, आरटीओ रायपुर आशीष देवांगन, एवं डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह, सतीष ठाकुर सहित नगर निगम व लोक निर्माण विभाग के सभी जोन अधिकारी सहित शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल चाल देखने पैदल प्रमुख सड़कों पर निकले।

इस दौरान शास्त्री चौक में सवारी आटो एवं ई रिक्शा के कारण यातायात पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का शास्त्री चौक प्रवेश को पूर्णतः प्रतिबंध करने निर्देशित किया गया। जिसके पालन हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर अनुराग झा द्वारा शहर में संचालित होने वाले सवारी आटो एवं ई रिक्शा चालक संघ के पदाधिकारियों का बैठक आयोजित किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की मंशा से अवगत कराते हुए शास्त्री चौंक में सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु सभी प्रकार के सवारी आटो एवं ई रिक्शा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध किये जाने का निर्णय लिया गया जिस पर आटो संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपनी सहमती प्रदान की गई।

शास्त्री चौंक से होकर मार्ग व्यवस्था

01. टाटीबंध से होकर शास्त्री चौक की ओर आने वाले सवारी आटो शहीद स्मारक भवन तक आ सकते है एवं बाम्बे मार्केट कटिंग से यू टर्न कर वापस टाटीबंध की ओर आवागमन करेंगे।

02. रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक आने वाले सवारी आटो कचहरी चौंक तक आ सकते है एवं खालसा स्कूल टर्निग से होकर पुनः रेलवे स्टेशन की ओर आवागमन करेंगे। यदि तेलीबांधा की ओर अथवा कालीबाड़ी की ओर आवागमन करना है तो ऑक्सिजोन से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर आवागमन करेंगे।

03. तेलीबांधा की ओर से आने वाले सवारी आटो नगर घड़ी चौंक तक आ सकेंगे। वहॉ से बंजारी चौक से राजभवन चौक से अम्बेडकर चौक मार्ग होकर वापस जा सकेंगे। एवं जय स्तंभ चौंक की ओर जाने के लिए बंजारी चौक-डीकेएस हास्पिटल-लाल गंगा शॉपिंग माल रोड से होकर आवागमन कर सकेंगे।

04. पचपेड़ीनाका से शास्त्री चौंक आने वाले सवारी आटो/ई रिक्शा बंजारी चौंक में सवारी उतारकर यू टर्न लेकर वापस जा सकेंगे एवं रेलवे स्टेशन जाने के लिए बंजारी चौक से राजभवन चौंक-अम्बेडकर चौक-आक्सिजोन होकर खालसा स्कूल चौक से मरहीमाता चौक होकर आवागमन कर सकेंगे।

बैठक में गुरजीत सिंह एवं सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर, शहर ऑटो संघ से कमल पांडेय, ई रिक्शा संघ से सुरेश तिवारी, स्कूल ऑटो संघ से जगदीश तिवारी, रेल्वे स्टेशन ऑटो संघ से नारायण दास सोनी सहित सईद उद्दीन, मो. इस्लाम, संदीप कुमार, बिसेक जगत, शेख़ अ. रसीद, दीपक मुदलियार,पवन यदु, मुन्ना, शब्बीर आदि उपस्थित थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story