Begin typing your search above and press return to search.

CG News: पंचतत्व में विलीन हुआ बस्तर का जवान: आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम

Shahid Ranjit Kashyap Ka Antim Sanskar: बस्तर: मणिपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बस्तर जिले के जवान रंजीत कश्यप का अंतिम संस्कार आज गृह ग्राम बालेंगा में किया गया। सोमवार सुबह शहीद रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा तो सभी की आंखें नम हो गई और उसके अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।

CG News: पंचतत्व में विलीन हुआ बस्तर का जवान: आतंकी मुठभेड़ में हुए थे शहीद, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम
X

CG News

By Chitrsen Sahu

Shahid Ranjit Kashyap Ka Antim Sanskar: बस्तर: मणिपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बस्तर जिले के जवान रंजीत कश्यप का अंतिम संस्कार आज गृह ग्राम बालेंगा में किया गया। सोमवार सुबह शहीद रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा तो सभी की आंखें नम हो गई और उसके अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा।

पूरे सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

मणिपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए बस्तर जिले के जवान रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह गृह ग्राम बालेंगा लाया गया। जहां पूरे सम्मान और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शहीद रंजीत कश्यप का अंतिम संस्कार किया गया । बता दें कि इससे पहले रविवार को रंजीत कश्यप का पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया था। रायपुर एयरपोर्ट पर जवानों ने उन्हें श्रद्धांजली दी थी।

19 सितंबर को हुआ था मुठभेड़

बता दें कि 19 सितंबर को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल इलाके में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था। शाम 6 बजे के आसपास घात लगाए बैठे आतंकियों ने असम राइफल के काफिले पर हमला किया था। इसमें एक ऑफिसर के साथ ही जवान रंजीत कश्यप शहीद हो गए थे। वहीं तीन अन्य जवान घायल हो गए थे, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।

2016 में असम राइफल्स में हुए थे भर्ती

बता दें कि रंजीत कश्यप बस्तर जिले के बालेंगा गांव के रहने वाले थे। 2016 में उनकी भर्ती असम राइफल्स में हुई थी। पिछले महीने वह छुट्टी लेकर अपने गांव बालेंगा आए हुए थे और 14 सितंबर को छुट्टी मनाकर वापस ड्यूटी पर लौटे थे। वहीं 19 सितंबर को बिष्णुपुर जिले के नांबोल सबल इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ में वह शहीद हो गया। रंजीत कश्यप के शहीद होने की जानकारी जैसी ही गांव में फैली तो पूरे गांव में मातम पसर गया।

Next Story