Begin typing your search above and press return to search.

CG News: दाखिले पर संशय! एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ऑफ छत्तीसगढ़ ने सीएम से की 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश की मांग

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ऑफ छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है और छात्रों के भविष्य को देखते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की है।

CG News: दाखिले पर संशय! एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ऑफ छत्तीसगढ़ ने सीएम से की 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश की मांग
X
By Supriya Pandey

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस वर्ष बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है जिसे लेकर एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट प्रोफेशनल अनएडेड कॉलेजेस ऑफ छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है और छात्रों के भविष्य को देखते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की है।


पत्र में बताया गया है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव 29 मई 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को भेजा गया था लेकिन परीक्षा मंडल ने इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी।

एसोसिएशन ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह पाठ्यक्रम आने वाले वर्षों में पूरे देश में लागू किया जाएगा, लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ में केवल तीन कॉलेजों में ही यह कोर्स संचालित हो रहे हैं। यदि इन कॉलेजों में भी इस वर्ष प्रवेश नहीं हुआ, तो यह विद्यार्थियों के लिए निराशाजनक होगा।

ऐसे में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिले की अनुमति दी जाए, जिससे छात्रों का शैक्षणिक सत्र प्रभावित न हो।

Next Story