Begin typing your search above and press return to search.

CG News: ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहादत प्रकरण में चार नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, टॉप नक्सली कमांडर बसवा राजू के एनकाउंटर का बदला लेने किया था हमला

CG News: एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत के मामले में चार गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ एसआईए ने चालान पेश किया है। चालान में बताया गया है कि आईईडी ब्लास्ट की सुनियोजित साजिश रची गई थी। नक्सली नेता बसवा राजू के एनकाउंटर के बाद कोंटा एरिया कमेटी की बैठक में हमले की रणनीति बना पुलिस को निशाना बनाने की योजना बनी थी।

CG News: ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहादत प्रकरण में चार नक्सलियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, टॉप नक्सली कमांडर बसवा राजू के एनकाउंटर का बदला लेने किया था हमला
X
By Radhakishan Sharma

CG News: सुकमा। सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र में 9 जून 2025 को हुए आईडी विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपुंजे की हत्या के मामले में राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने अहम कार्रवाई की है। SIA ने इस प्रकरण में शामिल चार नक्सलियों के विरुद्ध न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत कर दिया है। यह मामला राज्य में नक्सली हिंसा से जुड़े सबसे संवेदनशील और गंभीर मामलों में शामिल है जिनमें एडिशनल एसपी की शहादत हुई थी।

इस हमले में ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हुए थे, जबकि उनके साथ मौजूद उप पुलिस अधीक्षक भानुप्रताप चन्द्राकर और थाना कोंटा के टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पोकलेन जलाने के बाद हुआ आईईडी विस्फोट

जांच के अनुसार, घटना के दिन नक्सलियों ने कोंटा क्षेत्र के ढोंढ़रीबेड़ा पत्थर खदान में खड़ी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना की सूचना मिलते ही ASP आकाश राव गिरिपुंजे,डीएसपी भानुप्रताप चंद्राकर, टीआई सोनल ग्वाला अपने अधीनस्थ स्टाफ के साथ मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंचे। इसी दौरान नक्सलियों ने पहले से मशीन के पास लगाए गए आईडी विस्फोट को सक्रिय कर दिया। विस्फोट की चपेट में आने से ASP की मौके पर ही शहादत हो गई, जबकि DSP भानुप्रताप चन्द्राकर और टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस मामले में थाना कोंटा में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103, 109, 190, 191(2), 324, 326(च), 61(2), आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (UAPA) के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

SIA को सौंपी गई जांच

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने इसकी विवेचना राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) को सौंप दी। SIA की टीम ने सुकमा और कोंटा क्षेत्र में लगातार कैंप कर सूचना तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान ग्राम नीलामडगू के नक्सली सदस्यों की संलिप्तता सामने आई।

मुखबिर की सूचना पर नीलामडगू जन मिलिशिया अध्यक्ष सोढ़ी गंगा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने नक्सली हितेश, माड़वी देवा सहित अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर एक जीवित विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई।

नक्सल नेता बसवा राजू एनकाउंटर के बाद बदला लेने बनी थी योजना

आगे की जांच में ग्राम नीलामडगू के अन्य नक्सली सदस्य सोढ़ी देवा, कुंजाम देवा और मुचाकी लखमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इन सभी ने भी घटना में अपनी भूमिका स्वीकार की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि जून 2025 में जिला नारायणपुर में शीर्ष नक्सली नेता बसवा राजू के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कोंटा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर वेटटी मांगडू ने क्षेत्र के अन्य नक्सली संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की थी।

इस बैठक में नक्सली हितेश, माड़वी देवा, मडकम नन्दे, सोढ़ी जोगी, मडकम सुनिता, मडकम अंजू और पोड़ियम गंगे शामिल थे। बैठक में कोंटा क्षेत्र में पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने, पुलिसकर्मियों की हत्या करने और हथियार लूटने की विस्तृत योजना तैयार की गई। इसी साजिश के तहत ASP आकाश राव गिरिपूंजे और उनके स्टाफ पर हमला किया गया।

चार गिरफ्तार, तलाश जारी

SIA की सतत जांच, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के आधार पर अब तक चार नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनके विरुद्ध अभियोग पत्र दाखिल कर दिया गया है। एजेंसी का कहना है कि मामले में शामिल अन्य फरार नक्सलियों की तलाश जारी है और जांच आगे भी जारी रहेगी।

Next Story